छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News – टिकट कटने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक अब एक एक करके फूट रहा है गुस्सा, कांग्रेस के कार्यप्रणाली से लेकर वरिष्ठ नेताओं पर लगा रहे है गंभीर आरोप

कांग्रेस में जारी बयानबाजी के बीच अब एक और पूर्व विधायक ने पार्टी नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक के बाद एक टिकट कटने वाले MLAs का फूट रहा गुस्सा, अब एक और पूर्व विधायक ने लगाया आरोप, कहा- पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं ने मिलकर षड्यंत्र रचा पाली तानाखार से पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि आदिवासी विधायकों को हारने का षडयंत्र किया गया है. पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं ने मिलकर षड्यंत्र रचा है.

केरकेट्टा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भी गुमराह किया गया. बैज को चुनाव लड़ाने का काम षड्यंत्रकारियों ने किया है. केरकेट्टा ने अपने विधानसभा क्षेत्र पालीतानाखार में पीसीसी महामंत्री प्रशांत मिश्रा द्वारा पार्टी विरोधी काम करने का आरोप भी लगाय है. वहीं बड़ी संख्या में सिटिंग विधायकों की टिकट काटने को भी नुकसान बताया है. पूर्व विधायक ने कहा कि पीसीसी में संगठनात्मक बदलाव की जरूरत है.

जयसिंह अग्रवाल ने भूपेश बघेल पर उठाए थे सवाल
इससे पहले भी कई विधायकों ने अपने ही पार्टी के नेताओं को टारगेट किया है. इन पूर्व विधायकों ने इशारों-इशारों में छत्तीसगढ़ के आला नेताओं को ही हार का जिम्मेदार बताया है. वहीं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तो यहां तक कह दिया है कि मंत्रियों को पावर नहीं दिया गया, एक ताकत ही सरकार चला रही थी
देखिए जयसिंह अग्रवाल ने क्या कहा

गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं हूं : बृहस्पत सिंह
चरणदास महंत समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने सैलजा, सिंहदेव समेत अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है इसी क्रम में पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को कांग्रेस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है नोटिस जारी होने के बाद बृहस्पत सिंह का बयान सामने आया है. बृहस्पत सिंह ने कहा, मैं दिल्ली जा रहा हूं, हाईकमान के पास. जो मैं बयान दिया हूं, उसका पुख़्ता सबूत है मेरे पास. एक-एक शब्द सही है.

आगे बृहस्पत सिंह ने कहा, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलूंगा, राहुल गांधी, सोनिया गांधी जी से मिलकर सबूत उनके हाथ में सौंपूंगा. जिसने ग़लत किया उसको यह नोटिस दिए होते तो सरकार नहीं जाती. गलत को गलत कहने पर नोटिस दिया गया है. इस तरह के गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं हूं. पार्टी से बाहर निकालने की धमकी से नहीं डरूंगा, जो सच है वही कहूंगा. प्रदेश प्रभारी इसके लिए ज़िम्मेदार है.

गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं हूं : बृहस्पत सिंह

विनय जायसवाल ने प्रभारी सचिव उपर लगाया लेनदेन का आरोप
पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह के बाद अब विनय जायसवाल ने भी पार्टी पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रभारी सचिव चंदन यादव पर रुपए लेने का बड़ा आरोप लगाया है।

विनय जायसवाल ने आरोप लगाया है कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव ने उनसे टिकिट के एवज में पार्टी फंड के लिए सात लाख रुपए लिए थे। इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने राजदरबारियों को टिकट देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि रमेश सिंह और जतिन जायसवाल सब राज दरबारी हैं। बीजेपी और आरएसएस के साथ मिलकर साजिश रची गई और फर्जी सर्वे की रिपोर्ट तैयार की गई।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है