Vishnu Deo Sai News : छत्तीसगढ़ के नए CM विष्णुदेव साय पर 66 लाख रुपये का कर्ज, जानें नए सीएम की कुल कितनी है संपत्ति?
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. इन तीनों राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है. इस बीच रविवार को आखिरकार छत्तीसगढ़ को नया सीएम (Chhattisgarh New CM) मिल गया है, विधायक दल की बैठक में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी यानी वे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनेंगे. चार बार सांसद, दो बार विधायक और दो बार प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाली विष्णुदेव साय की नेटवर्थ (Vishnu Deo Sai Net Worth) करोड़ों में हैं. आइए जानते हैं नए सीएम के पास क्या-क्या है?
चुनावी हलफनामे में संपत्ति की जानकारी
विष्णुदेव साय द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान चुनाव आयोग में जमा कराए गए एफिडेबिट के मुताबिक, उनके पास 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. Myneta.com के मुताबिक, हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, विष्णुदेव साय और उनकी फैमिली के पास 3,80,81,550 रुपये की कुल संपत्ति है, जबकि देनदारी की बात करें तो ये 65,81,921 रुपये है.
कैश से लेकर बैंक डिपॉजिट
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री की नेटवर्थ के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके पास 3.5 लाख रुपये का कैश, जबकि पत्नी के पास 2.25 लाख रुपये का कैश मौजूद है. अगर पूरी फैमिली की बात की जाए, तो कुल कैश 8.5 लाख रुपये है. इसके अलाव बैंक डिपॉजिट की बात करें, तो विष्णुदेव साय के बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में एक लाख रुपये, सीजी राज्य ग्रामीण बैंक में 82 हजार रुपये, एसबीआई अकाउंट में 15,99,418 रुपये और Indian Bank Accout में महज 2 हजार रुपये हैं. पत्नी की बात करें तो उनके राज्य ग्रामीण बैंक अकाउंट में 10.9 लाख रुपये डिपॉजिट हैं.
30 लाख रुपये की ज्लैवरी, LIC में निवेश
निवेश की बात करें तो छत्तीसगढ़ के नए सीएम ने शेयर, बॉन्ड्स या NSS, पोस्टल सेविंग में किसी भी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया है. हालांकि, LIC की एक पॉलिसी निवेश जरूर किया है. ज्वैलरी की बात करें तो उनके पास 450 ग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी, 5 रत्ती की एक डायमंड रिंग है, इन सबकी वैल्यू करीब 30 लाख रुपये होती है. इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 200 ग्राम सोना और 3 किलोग्राम चांदी है. नए सीएम के नाम पर कोई कार नहीं है, हां उनके पास दो ट्रैक्टर जरूर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 11 लाख रुपये बताई गई है.
नए सीएम के पास इतनी जमीन और घर
बात करें Vishnu Deo Sai की अचल संपत्ति के बारे में तो उनके पास 58,43,700 रुपये कीमत की खेती योग्य जमीन है. इसके अलावा 27,21,000 कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड है. उनके नाम से जशपुर में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी वैल्यू 20,00,000 रुपये बताई गई है. इसके अलावा अगर रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास 1,50,00,000 कीमत के दो घर हैं. इतनी संपत्ति के अलावा विष्णुदेव साय के नाम पर दो लोन भी चल रहे हैं. इनमें एक एग्रीकल्चर लोन है, जो लगभग 7 लाख रुपये का है और एसबीआई से लिया गया है. इसके अलावा SBI करीब 49 लाख रुपये का होम लोन भी उनके नाम है.
- साय सरकार न धान के ₹ 31 सौ देना चाहती न 21 क्विंटल धान…अनावरी रिपोर्ट जरुरी क्यों ? – भूपेश बघेल
- बताए राहुल गांधी… अडानी करप्ट है तो भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश क्यो लिया ? – पात्रा
- Chhattisgarh : बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता जनता को जवाब दें – भाजपा
- नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबूझमाड़ के पहुंचविहीन क्षेत्रों में पहुंच रही विकास की बयार
- बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण-पत्र