Chhattisgarh New CM : भूपेश सरकार की अनुपयोगी योजनाए होगी बंद, भाजपा की उपयोगी योजनाएं फिर से होगी चालू – सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर – छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि उनकी सरकार पिछली भूपेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेगी और जो अनुपयोगी होंगी, उन्हें बंद किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा की रमन सरकार की जिन योजनाओं को भूपेश सरकार ने बंद कर दिया था, उनको फिर से चालू किया जाएगा
अनुपयोगी योजनाए होगी बंद
साय ने कहा कि भूपेश सरकार की योजनाओं की निश्चित रूप से समीक्षा की जाएगी। जिन योजनाओं की उपयोगिता नहीं होगी, उन योजनाओं को हर हाल में बंद किया जाएगा। इसके अलावा जिन योजनाओं में सुधार की जरूरत होगी, उनमें सुधार भी किया जाएगा। रमन सरकार की जितनी योजनाओं को भूपेश सरकार ने बंद किया है, उनको फिर से चालू किया जाएगा। चरण पादुका, स्कालरशिप योजना जैसी उपयोगी योजनाओं को हम छत्तीसगढ़ में फिर से लागू करेंगे। भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याण की योजनाएं चलाई थीं, उन पर निर्णय लेकर उन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाएगा। तेंदूपत्ता जिसे हरा सोना कहा जाता है उस पर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा भुगतान भी किया जाएगा।
विवाहित महिलाओं को हजार रुपए महीने
साय ने आगे कहा कि कैबिनेट में जल्द से जल्द निर्णय लेकर विवाहित महिलाओं को हजार रुपए महीने दिए जाएं। इसका क्राइटेरिया भी जल्द ही बना लिया जाएगा। हमारी प्राथमिकता में मोदी गारंटी के नाम से किए गए वादे हैं। हमारी सरकार इन वादों को एक- एककर पूरा करेगी। किसानों को हमारी पिछली भाजपा सरकार के आखिरी दो साल का बोनस देंगे, जो उस समय नहीं दे पाए थे। रामलला दर्शन योजना प्रारंभ की जाएगी।
उज्ज्वला योजना में 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाएंगे
आयुष्मान योजना में जरुरत के हिसाब से 10 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना में 500 रुपए में सिलेंडर दिए जाएंगे। भूमिहीन गरीबों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। पांच साल के लिए हमारी सरकार है, हम धीरे-धीरे एक एक कर सारे वादे पूरे करेंगे। भूपेश सरकार की अनुपयोगी योजनाएं बंद करेंगे, भाजपा की रमन सरकार की उपयोगी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। निश्चित रूप से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की कीमत 3100 रुपए होगी। हमने किसानों से जो जो वादे किए हैं, वे सारे पूरे होंगे। 15 दिन खरीदी होगी।
- 𝗩𝗜𝗗𝗘𝗢 : सीएम साय ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ की छठ की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की
- CG Weather Update : सावधान….छत्तीसगढ़ में आ रहा ‘मोंथा’तूफान, चलेगा आंधी तूफान, होगी बारिश
- खौफनाक वारदात: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश
- MP News: मध्य प्रदेश बना देश का पहला राज्य, दवा सप्लाई के लिए लागू हुआ बारकोड सिस्टम
- Chhath Puja 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना






