Chhattisgarh Rojgar -छत्तीसगढ़ पुलिस में 6 हजार पदों पर होंगी भर्तियां, 5 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु, 12वीं पास को मिलेगा मौका, ऐसे करे आवेदन

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ने 5967 पदों के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था। मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में 133 वैकेंसी के लिए 6 अक्टूबर को नोटिस जारी हुआ था। इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू की गई थी।
राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लगने से इसे स्थगित कर दिया गया था। इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
🅾 इन पदों पर होगी भर्ती :
आरक्षक जीडी : 5110 पद
वाहन चालक : 235 पद
ट्रेड्समैन : 623 पद
🅾 जिलेवार पदों की संख्या :
चंदखुरी, रायपुर : 22
रेल रायपुर : 181
पीटीएस, माना, रायपुर : 20
महासमुंद : 92
गरियाबंद : 186
धमतरी : 108
भाटापारा : 98
रायपुर : 559
दुर्ग : 332
जांजगीर-चांपा : 28
रायगढ़ : 124
मुंगेली : 139
बिलासपुर : 168
गंडई पीटीएस, राजनांदगांव : 20
खैरागढ़-छुईखदान: 82
मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी : 228
कबीरधाम : 120
राजनांदगांव : 160
बेमेतरा : 110
एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर : 48
बालोद : 128
बेमेतरा : 110
सरगुजा : 79
जशपुर : 106
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : 116
गौरेला-पेंड्रा मरवाही : 42
कोरबा : 177
सक्ती : 101
कोरिया : 37
बलरामपुर – रामानुजगंज : 259
सूरजपुर : 144
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : 106
पीटीएस, मैनपाट : 39
बस्तर : 365
कोंडागांव : 104
कांकेर : 133
दंतेवाड़ा : 73
नारायणपुर : 477
सुकमा : 139
बीजापुर : 390
कुल पदों की संख्या : 5967
🅾 एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा पास।
🅾 आयु सीमा :
18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।
🅾 सैलरी :
19500 रुपए प्रतिमाह। इसके अलावा एचआरए, डीए आदि भत्ते दिए जाएंगे।
🅾 सिलेक्शन प्रोसेस :
इस प्रोसेस में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, PST, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा शामिल है। पीईटी में लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ शामिल है।
🅾 एग्जाम पैटर्न :
लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें जनरल नॉलेज, इंटेलिजेंस एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी और एरिथमैटिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।
🅾 ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
सीजी पुलिस आरक्षक जीडी ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
ऑनलाइन आवेदन लिंक
- भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले NIA का बड़ा एक्शन, जिला युवा कांग्रेस महासचिव गिरफ्तार
- ‘उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी’, पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी का खुला ऐलान
- सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत?: पाकिस्तानियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम
- दिनेश को अंतिम विदाई देने उमड़ा शहर : श्रद्धांजलि सभा में बोले सीएम साय- पाकिस्तान को भुगतना होगा इसका खामियाजा
- तेंदूपत्ता बोनस घोटाला : करोड़ों की हेराफेरी मामले में ACB-EOW ने किया है गिरफ्तार