Chhattisgarh News- हार के बाद कांग्रेस में बवाल…पीसीसी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने लिखा पत्र कहा “कांग्रेस पर दलालों और वामपंथियों का कब्जा” ….देखे चिट्ठी और क्या क्या कहा….
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में बवाल जारी है। अबकी बार PCC के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने लेटर बम फोड़ दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि, कांग्रेस पर दलालों और वामपंथियों का कब्जा हो गया है।
श्री शुक्ला ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को चिट्ठी लिखकर हार पर बैठक के नाम पर दिल्ली में लीपापोती का आरोप लगाया है। श्री शुक्ला ने कहा है कि, कांग्रेस पर दलालों और वामपंथियों ने कब्जा कर लिया है। श्री शुक्ला यहीं रुके, उन्होंने कहा कि, मंत्री हवा में उड़ रहे थे, कांग्रेस सरकार की योजनाएं धरातल पर सफल नहीं थीं। श्री शुक्ला ने कहा है कि, अब बड़ी हार मिलने के बाद अनुशासन के नाम पर कार्यकर्ताओं की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने तत्काल बैठक कर हार की समीक्षा करने की मांग की है।
देखे चिट्ठी
दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से मिले पूर्व विधायक
उधर अपन बात आलाकमान के समक्ष रखने के उद्देश्य से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस के पूर्व विधायकों ने आज केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद निष्कासित पूर्व विधायक विनय जायसवाल बताया कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के कारणों की जानकारी उनको दी गई है। सीटिंग विधायकों की टिकट काटे जाने पर भी चर्चा हुई है। केसी वेणुगोपाल ने सभी से वन टू वन चर्चा का आश्वासन दिया है।