Chhattisgarh News – साजा विधायक ईश्वर साहू के छोटे बेटे को मिलेगी पुलिस में नौकरी…SP ने पत्र भेजकर मांगे जरूरी कागजात
बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के साजा से नवनिर्वाचित और चर्चित विधायक ईश्वर साहू के छोटे बेटे कृष्णा साहू को पुलिस में अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। इस बाबत एसपी कार्यालय बेमेतरा से कृष्णा के नाम पत्र जारी कर उनसे जरूरी कागजात मांगे गए हैं।
बता दे कि बिरनपुर हिंसा में विधायक ईश्वर साहू के बड़े बेटे भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने उनके परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। लेकिन तब कहा गया था कि उन्होंने मुआवजा और सरकारी नौकरी का सरकारी प्रस्ताव ठुकरा दिया है। लेकिन अब ईश्वर साहू के छोटे बेटे कृष्णा साहू को नौकरी दी जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कृष्णा इस नौकरी का प्रस्ताव स्वीकारते हैं या नहीं।
कृष्णा के नाम भेजे गए पत्र में बेमेतरा एसपी ने 8 अप्रैल को हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लिखा है कि, पारिवारिक सहमति के आधार पर आरक्षक (GD) के पद पर कृष्णा साहू को नियुक्त किया जाना है। जिसके संबंध में उनसे जरूरी कागजात एसपी ऑफिस में पेश करना है। ताकि उन्हें आरक्षक के पद पर नियुक्त कर पीएक्यू को सूचित किया जा सके।
देखे पत्र
- साय सरकार न धान के ₹ 31 सौ देना चाहती न 21 क्विंटल धान…अनावरी रिपोर्ट जरुरी क्यों ? – भूपेश बघेल
- बताए राहुल गांधी… अडानी करप्ट है तो भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश क्यो लिया ? – पात्रा
- Chhattisgarh : बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता जनता को जवाब दें – भाजपा
- नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबूझमाड़ के पहुंचविहीन क्षेत्रों में पहुंच रही विकास की बयार
- बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण-पत्र