छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News – छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक, नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत के घर पहुंचेंगे सभी,इनमें 14 पहली बार बने हैं MLA,विधानसभा सत्र का आगाज

रायपुर –

छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार यानी आज होगी। इसमें नए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित कांग्रेस के सभी 35 विधायक शामिल होंगे। सभी विधायकों और नेता प्रतिपक्ष का परिचय होगा।

बैठक शाम 7 बजे रायपुर में डॉ. चरण दास महंत के निवास में होगी। सभी विधायक बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में कांग्रेस के विधायक किस तरह काम करेंगे, इसको लेकर चर्चा होगी। खासकर विधायकों में एकजुटता बनाए रखने पर बात होगी।

कांग्रेस के 14 विधायक पहली बार पहुंचे हैं सदन
2023 विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के पास वैसे तो 35 विधायक हैं, लेकिन इनमें से 14 पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं। बाकी 21 में आधे से ज्‍यादा दूसरी बार विधायक बने हैं। ये सभी विधायकों से बतौर नेता प्रतिपक्ष महंत पहली बार एक साथ मिलेंगे।

विधानसभा का पहला सत्र आज से
विधानसभा का शीत सत्र भी मंगलवार से शुरू हो रहा है। ये 21 दिसंबर तक चलेगा। नई सरकार बनाने के बाद यह पहला विधानसभा सत्र होगा। तीन दिन के इस सत्र में शपथ ग्रहण समेत राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। कांग्रेस को इस बार 35 विधानसभा सीटों में जीत हासिल हुई है। वहीं भाजपा ने 54 सीट पर जीत दर्ज की।

20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण
विधानसभा सत्र के अगले दिन 20 दिसंबर बुधवार को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है।

सदन में अनुपूरक बजट को लेकर चर्चा हो सकती है
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा था कि 18 लाख गरीबों को आवास देने की बात मुख्यमंत्री ने की है, सबसे पहला काम सरकार की ओर किया गया है। अब इसके लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता है। सबसे पहले अनुपूरक बजट की आवश्यकता है। इसके अलावा आगे बहुत योजनाएं हैं, जिन पर जल्द ही अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है