Income Tax Raid in Chhattisgarh : कच्चे में 500 करोड़ रुपए के लेनदेन के दस्तावेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों की आयकर टीम द्वारा प्रदेश के अनाज कारोबारियों और ब्रोकरों के 50 ठिकानों पर चल रही जांच सोमवार की शाम को पूरी हो गई। बताया जा रहा है कि पांच दिनों तक चली जांच में इन कारोबारी समूहों के पास से 500 करोड़ रुपये की गड़बड़ी सामने आई है।
आयकर अफसरों की टीम ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। इन समूहों के पास से 11 करोड़ नकद व दो करोड़ की ज्वेलरी जब्त की गई है। वहीं, 11 करोड़ रुपये के निवेश व प्रापर्टी के कागजात मिले हैं। जांच में मिले 16 लाकरों में से 11 को खोला जा चुका है।
बीते सप्ताह गुरुवार से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के आयकर अफसरों की संयुक्त टीम द्वारा अनाज कारोबारियों व ब्रोकरों के रायपुर, दुर्ग, भिलाई व बिलासपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी गई थी। उसके बाद से लगातार जांच जारी थी, जो सोमवार शाम तक चली।
ज्यादा से ज्यादा कच्चे में हो रहा था काम
आयकर सूत्रों के अनुसार इन कारोबारी समूहों द्वारा अपना ज्यादा से ज्यादा काम कच्चे में किया जा रहा था, ताकि टैक्स चोरी की जा सके। एक अनाज कारोबारी द्वारा काफी ज्यादा मात्रा में दाल का संग्रहण कर बाद में अत्यधिक मुनाफा कमाकर बिक्री की गई।
- रायपुर में बोरी में मिले लाश का खुलासा, लड़की बनी मर्डर का कारण, दो दोस्त गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़िया उप राष्ट्रपति : डॉ रमन सिंह बोले ‘जिसका शुभचिंतक दीपक बैज जैसा, उसका बंटाधार होना तय’
- Chhattisgarh : तीन लड़कियों की तस्करी का आरोप, दो नन सहित 3 पर केस दर्ज
- छत्तीसगढ़ की तरक्की में युवाओं की सुनिश्चित हो रही सक्रिय भागीदारी: “CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम” से खुलेगा अवसरों का द्वार
- छत्तीसगढ़ पुलिस ने ‘सैयारा’ फिल्म को लेकर दिया संदेश…कहा कोई ‘I love you’ बोले तो….