Chhattisgarh News : साय मंत्रिमंडल का विस्तार का अभी और करना होगा इंतजार, मंत्रीमंडल को लेकर सीएम साय ने कहीं यह बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम और डिप्टी सीएम के काम संभालने के बाद अब मंत्रिमंडल के विस्तार की जद्दोजहद जारी है। सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि, मुलाकात में मंत्रियों को लेकर मंथन हुआ, लेकिन इसकी घोषणा विधानसभा सत्र के बाद की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। दिल्ली में सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसमें नाम को लेकर मंथन भी हुआ है। इस दौरान लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए हर लोकसभा क्षेत्र से एक मंत्री बनाने के फार्मूले पर विचार हुआ। इसके साथ ही सभी वर्गों को भी साधने की कवायद की जा रही है। जिससे कैबिनेट में सामंजस्य स्थापित किया जा सके, वहीं मंत्रिमंडल में 4 पुराने और 6 नए चेहरों को मौका देने की भी बात कही जा रही है। मंत्रिमंडल में 3 सामान्य, 3 ओबीसी, 3 अनुसूचित जनजाति और एक अनुसूचित जाति से मंत्री बनाया जा सकता है। बैठक में शामिल होकर लौटे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरे शामिल होंगे, जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा थोड़ा इंतज़ार करिए।
कयासों का दौर जारी
पहले मुख्यमंत्री और अब मंत्रिमंडल को लेकर क़यासों का दौर जारी है। विष्णुदेव साय को जहां पार्टी विधायक दल का नेता चुनते हुए मुख्यमंत्री घोषित किया तो वहीं दो डिप्टी सीएम का फ़ार्मूला भी छत्तीसगढ़ में लागू किया। अब बचे 10 मंत्री को लेकर संशय बरकरार है कि, साय के मंत्रिमंडल में कौन-कौन होगा! अब देखने वाली बात होगी मंत्रिमंडल में किसको जगह मिलती है और किन नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिरता है।