Chhattisgarh News : रायपुर में बेखौफ बदमाश ने दिनदहाड़े व्यापारी पर की फायरिंग, मचा हड़कंप, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
Raipur Crime News – रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला लाभांडी से सामने आया है। यहां एक बदमाश ने दिनदहाड़े एक शख्स पर फायरिंग कर दी। शहर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने इस मामले एक आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है और आरोपित से पूछताछ कर रही है। यह मामला तेलीबंधा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में लाभांडी में बुधवार सुबह 11:30 बजे गोली चलने की एक घटना हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित अमन शर्मा ने रायपुर के व्यापारी संदीप कुमार पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में व्यापारी संदीप घायल हो गया। घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फायरिंग के बाद इलाके अफरा-तफरी मच गई।
इधर, पुलिस ने आरोपित को कट्टे के साथ पकड़ लिया गया है। घटनास्थल में पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय थाना की पुलिस मौजूद है। पुलिस ने बताया कि आरोपित अमन शर्मा ओडिशा के सुंदरगढ़ का रहने वाला है। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपित से घटना के कारण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
- वन मंत्री ने किया जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का 100 मीटर दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
- छोटेडोंगर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त हुए 508 आवेदन
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- छत्तीसगढ़ में दिसबंर में होगी नगरीय निकाय-पंचायत चुनाव की घोषणा, बजट सत्र से पहले होगा चुनाव
- छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 10 नक्सली खल्लास, हथियार भी बरामद