Chhattisgarh News : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, डीजल छोड़कर वापस आ रहे कैंपर वाहन को किया आग के हवाले
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, डीजल छोड़कर वापस आ रहे कैंपर वाहन को लगाई आग मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर से जगरगुंडा के बीच पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण जारी है। इस काम में बड़ी संख्या में वाहन लगे हुए हैं। इन वाहनों के लिए डीजल छोड़ने के कैंपर गया हुआ था। वापसी के दौरान कामरगुड़ा के पास पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया और आग लगा दी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी सड़क पर आइईडी की चपेट में जवान आ गया था।
सुकमा में नक्सली कैंप ध्वस्त
इधर, सुकमा जिले में कोत्ता पल्ली व नागाराम के जंगलों में बुधवार रात को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने नक्सल कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने पांच-छह नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। एसडीपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर करीब 30 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे।
- ग्राम में 24 घंटे समर्पण भाव से कार्य कर रही हैं मितानिन : नंदनी
- मितानिन बहनों का कार्य समाजसेवा का सर्वश्रेष्ठ कार्य : नंदनी साहू (मितानिन दिवस पर किया गया सम्मान)
- सीपत में रावत नाच महोत्सव कल , तैयारी पूरी , पारंपरिक वेशभूषा में गड़वा बाजा की धुन पर थिरकेंगे यदुवंशी नर्तक दल , मुख्य आतिथ्य के रूप में राजेंद्र धीवर करेंगे शिरकत
- मस्तूरी विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ का गठन , संघ की मजबूती के लिए एक रहकर करेंगे सहयोगात्मक कार्य
- मस्तूरी विकासखंड के संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ का गठन : प्रमोद पांडेय सचिव व श्रीकांत उपाध्यक्ष मनोनीत