Chhattisgarh News : हारे हुए प्रत्याशी कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं, कांग्रेस डूबती नैय्या, साय हमारें वरिष्ठ मार्गदर्शक, साय के बीजेपी प्रवेश पर सीएम साय नें कह दी बड़ी बात
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस नेता नंद कुमार साय ने पार्टी छोड़ दी है. विधानसभा चुनाव से पहले नंद कुमार साय बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में आए थे. लेकिन कांग्रेस में उन्हें बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं मिली. कांग्रेस ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट तक नहीं दिया था. इतना ही नहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद नंद कुमार साय ने यू-टर्न ले लिया है. वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच नंदकुमार साय के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम साय ने कहा, कांग्रेस तो डूबती नैया है. हारे हुए प्रत्याशी कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं. साय जी हमसे वरिष्ठ हैं, हमारे मार्गदर्शक रहे हैं. इतना ही नहीं बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, यह तो प्रदेश अध्यक्ष ही बता पाएंगे.
कब थामा था कांग्रेस का दामन
दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने बीजेपी से 30 अप्रैल को इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार यानी 1 मई को कांग्रेस की सदस्यता ली थी. नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होते ही उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) का अध्यक्ष बनाया गया था.
नंद कुमार साय की कांग्रेस में काफी धूमधाम से जॉइनिंग हुई थी, लेकिन कांग्रेस की करारी हार के बाद उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह बीजेपी के सबसे बड़े आदिवासी नेता थे. उनके बीजेपी में लौटने के कयास लगाए जा रहे हैं.
बीजेपी उपर लगा चुके है छबि खराब करने का आरोप
बता दें कि नंद कुमार 5 बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने बीजेपी छोड़ने से पहले पार्टी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. साय तीन बार लोकसभा तथा दो बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं उन्होंने बीजेपी छोड़ने से पहले आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने खुद के खिलाफ साजिश रचने और अपनी गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था. अपने इस्तीफे में साय ने कहा था कि ‘मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी हैं, मैंने उन्हें पूरी निष्ठा के साथ निभाया.
- साय सरकार न धान के ₹ 31 सौ देना चाहती न 21 क्विंटल धान…अनावरी रिपोर्ट जरुरी क्यों ? – भूपेश बघेल
- बताए राहुल गांधी… अडानी करप्ट है तो भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश क्यो लिया ? – पात्रा
- Chhattisgarh : बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता जनता को जवाब दें – भाजपा
- नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबूझमाड़ के पहुंचविहीन क्षेत्रों में पहुंच रही विकास की बयार
- बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण-पत्र