Chhattisgarh News – DMF के बदले गए नियम, जिसमें राशि स्वीकृत थी पर काम नहीं हुआ ऐसे सारे काम हुए निरस्त,नए कामों के लिए फिर से लेनी होगी मंजूरी

रायपुर – छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने अपनी नई पॉलिसी के तहत सरकारी खर्च पर लगाम लगानी शुरू कर दी है। इसके चलते शासन की ओर से बुधवार को दो आदेश जारी किए गए हैं। वित्त विभाग ने बड़े प्रोजेक्ट्स के फंड पर फिर अप्रूवल लेने के लिए कहा है। वहीं DMF पर रोक लगा दी गई है।
शासन की ओर से जारी आदेश में सभी विभागों को खर्च कम करने का निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है DMF के पैसों से होने वाले काम जो अब तक शुरू नहीं हुए हैं, उनकी फिर से मंजूरी लेनी होगी। मंजूरी लेने के लिए DMF परिषद नए सिरे से बनाई जाएगी।
देखे आदेश

जो निर्माण कार्य शुरू नहीं हुए, उनके लिए फिर लेनी होगी अनुमति
वित्त विभाग के संयुक्त सचिव अतीश पांडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन ने सरकारी खर्चे में मित्तव्ययता बरतने के संबंध में निर्देश दिए हैं। ये आदेश तमाम विभागों के प्रमुख, संभाग आयुक्त और कलेक्टर को भेजा गया है।
निर्देश में लिखा है कि राज्य बजट में वित्त पोषित ऐसे निर्माण कार्य जो शुरू नहीं हुए हैं, उनके लिए फिर से वित्त विभाग की अनुमति लेनी होगी। विभागीय गतिविधियों के संचालन के लिए सिर्फ जरूरी चीजों की ही खरीदारी होगी। यह आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए प्रोजेक्ट या केंद्र सरकार के फंड वाले कामों पर लागू नहीं होगा।
DMF की परिषद का फिर से होगा गठन
खनिज साधन विभाग ने छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृत कार्य जो प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। जो काम शुरू नहीं हुए उनकी पुनः समीक्षा होगी। DMF परिषद के अनुमोदन के अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी।
DMF शासी परिषद की बिना प्रशासकीय स्वीकृति के कोई नया कार्य प्रारंभ नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्य, डीएमएफ शासी परिषद के पदेन सदस्य होंगे। ये भी कहा गया है कि तीन साल तक की अवधि पूर्ण करने वाले जनप्रतिनिधियों-सदस्यों के स्थान पर नए सदस्यों के नामांकन दिए जाएंगे।
- Aaj Ka Rashifal 27 October 2025: मिल सकती है खुशखबरी! इन राशियों को नौकरी-व्यवसाय में बड़ा लाभ, पढ़ें दैनिक राशिफल
- स्कूल में मचा हड़कंप: बच्चों को दूध बांटने में हेराफेरी का आरोप, 5 टीचर सस्पेंड, जांच में जुटी प्रशासन!
- खूनी सड़क हादसा : बेकाबू कार ने मारी कई गाड़ियों को टक्कर, 1 की दर्दनाक मौत
- MP News: बिना डॉक्टर की सलाह दवा देने से 5 महीने के बच्चे की मौत, मेडिकल स्टोर सील
- Delhi Traffic Advisory: छठ पूजा पर दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन और रूट बंद, दो दिन तक रहेगा असर






