Chhattisgarh News – आठवीं बार के विधायक बृजमोहन पांचवीं बार बने मंत्री…जाने अब कौन सा मिलेगा विभाग

रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल आठवी बार के विधायक हैं. वह अविभाजित मध्यप्रदेश में पटवा सरकार में मंत्री रहे, इसके बाद रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को रिकार्ड 67,919 मतों के अंतर से हराया. बृजमोहन अग्रवाल अविभाजित मध्य प्रदेश में भी भाजपा सरकार में मंत्री का पद संभाल चुके हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है.बृजमोहन अग्रवाल का जन्म एक मई 1959 को रायपुर में हुआ था. कामर्स व आर्ट्स दोनों विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले बृजमोहन अग्रवाल ने एलएलबी की डिग्री भी ली है. अग्रवाल ने मात्र 16 साल की उम्र में ही 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले ली थी. वर्ष 1981 और 1982 के दौरान वे छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे. 1984 में वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने. 1988 से 1990 तक वे भाजयुमो के युवा मंत्री भी रहे. 1990 में वे पहली बार मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक चुनकर आए. वे राज्य के सबसे युवा एमएलए थे. इसके बाद से 1993, 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और 2023 में वे विधायक चुने गए
प्रदेश सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राजस्व और आबकारी विभाग का मंत्री बनाया जा सकता है। लोक निर्माण विभाग की अग्रवाल को सौंपी जा सकती है। बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी यदि अग्रवाल को नहीं दिया गया तो इसे राम विचार नेताम को इसकी जिम्मेदारी मिल सकती है।
- दुर्ग में लुटेरा दूल्हा गिरफ्तार: 4 शादियां, करोड़ों की ठगी, शिक्षिका बनी शिकार
- बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दैनिक चलाने की मांग, रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
- रायपुर में अवैध कॉम्प्लेक्स पर निगम की बड़ी कार्रवाई, तीन मंजिला इमारत ढहाई गई
- राजनांदगांव के युवाओं को बड़ा तोहफ़ा, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ रिप्लेसमेंट को मंज़ूरी
- BSP में गैस लीक से लगी आग, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 में अफरा-तफरी





