Chhattisgarh News – छत्तीसगढ़ के किसानों की बल्ले बल्ले , साय सरकार में मिलेंगे 25500 रुपए अतिरिक्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य शासन द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश लागू हो गया है। किसानों को इसके मान से टोकन जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री साय के निर्देशानुसार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान विक्रय लाभ पूर्व में धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा। इसका आशय यह है कि एक नवम्बर से अब तक पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुरूप धान बेच चुके किसान शेष मात्रा का धान उपार्जन केन्द्र में 31 जनवरी तक बेच सकेंगे।
बता दे कि 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के मान से होने पर राज्य के किसानों को बीते खरीफ विपणन वर्ष की तुलना में इस साल प्रति एकड़ धान विक्रय पर लगभग 25,500 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 15 क्विंटल कॉमन धान की 2040 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की दर से किए जाने के साथ ही उन्हें प्रति एकड़ 9000 रुपए की इनपुट सब्सिडी दी गई, जिसे मिलाकर अधिकतम 39,600 रुपए का भुगतान होता था। इस साल 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होने से किसानों को प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान बेचने पर 65,100 रुपए मिलेगा। इस प्रकार देखा जाए तो इस साल धान विक्रय पर किसानों को गत वर्ष की तुलना में 25,500 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा।
राज्य में समर्थन मूल्य पर अब तक 10 लाख 61 हजार से अधिक किसानों से धान 48 लाख 95 हजार टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में किसानों को 12 हजार 81 करोड़ रुपए का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है। धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 37 लाख 55 हजार 346 टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 27 लाख 31 हजार 643 टन धान का उठाव किया जा चुका है। इस साल राज्य में 130 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी अनुमानित है। समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के एवज में किसानों को लगभग 40 हजार करोड़ का भुगतान होगा।
- साय सरकार न धान के ₹ 31 सौ देना चाहती न 21 क्विंटल धान…अनावरी रिपोर्ट जरुरी क्यों ? – भूपेश बघेल
- बताए राहुल गांधी… अडानी करप्ट है तो भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश क्यो लिया ? – पात्रा
- Chhattisgarh : बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता जनता को जवाब दें – भाजपा
- नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबूझमाड़ के पहुंचविहीन क्षेत्रों में पहुंच रही विकास की बयार
- बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक प्रमाण-पत्र