पाकिस्तानी OTT प्लेटफार्म भारत में प्रतिबंधित
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पाकिस्तान से संचालित ओटीटी प्लेटफॉर्म विडिली टीवी पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा दो मोबाइल एप्लीकेशन और 4 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत एक वेबसाइट और एक स्मार्ट टीवी ऐप पर भी बैन लगाया. पाकिस्तान के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देश विरोधी चीजों को दिखाकर भारत के लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही थी.
पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार भारत विरोधी कंटेंट परोसे जा रहे थे. बाबरी मस्जिद विध्वंस समेत ऑपरेशन ब्लू स्टार और समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के बारे में देश-विरोधी कंटेंट दिखाई जा रहे थे, जिसके चलते भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कड़ा एक्शन लिया और उसे भारत में बैन कर दिया है. इसने हाल ही में एक वेब-सीरीज जारी की थी, जिसका नाम ‘सेवक: द कन्फेशंस’ था, जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया था.