पटवारियों ने किया 5 दिनों के लिए भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार : साफ्टवेयर में आ रही ढेरों समस्याएं, 12 से 16 दिसंबर तक नहीं हो पाएंगे ये सभी काम…
NEWS 36 @ रायपुर | ऑनलाइन कार्य के लिए बनाए गए भुइयां साफ्टवेयर में अनेकों समस्याएं आ रही है। कभी सभी खसरे का रकबा एक हो जाता है तो कभी पेशी की तारीख आवेदन से पहले की दिखाई जा रही है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर पटवारी भुइयां साफ्टवेयर का बहिष्कार कर रहे हैं। ऐसे में अगले पांच दिन तक नामांतरण सहित रिकार्ड दुरूस्तीकरण जैसे अनेक कार्य प्रभावित हो गए हैं। प्रदेश पटवारी संघ 12 से लेकर 16 दिसंबर तक पांच दिनों तक के लिए भुइयां साफ्टवेयर का बहिष्कार कर दिए हैं। पटवारियों का कहना है कि इसके लिए कई बार शासन से मांग की गई और इसकी जानकारी भी दी गई है, लेकिन स्थायी निदान नहीं मिल पा रहा है। प्रदेशभर के लगभग 5,000 के करीब पटवारियों ने इसका बहिष्कार कर दिया है। ऐसे में अब नामांतरण सहित फौती, बंटवारा, त्रुटि सुधार सहित रिकार्ड दुरूस्तीकरण व नक्शा बटांकन के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। भुइयां साफ्टवेयर में कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं, जिनकी वजह से पटवारी भुइयां साफ्टवेयर का बहिष्कार कर रहे हैं। 12 से 16 दिसंबर तक इसका उपयोग नहीं किया जाएगा। बहिष्कार के चलते नामांतरण, फौती, बंटवारा, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन आदि कार्य प्रभावित हो गया है। सोमवार से 16 दिसंबर तक पटवारियों ने भुइयां सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन कार्य नहीं करने का निर्णय लिए है। छत्तीसगढ़ के पटवारियों ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर भुइयां सॉफ्टवेयर का बहिष्कार किया है। पटवारियों ने मांग की है कि, भुइयां सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी दिक्कतों को तत्काल दूर किया जाए।