छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh News – सब इंस्पेक्टर के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर राजधानी में निकाला कैंडल मार्च

Chhattisgarh News – सब इंस्पेक्टर के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर राजधानी में निकाला कैंडल मार्च
रायपुर। सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा ( Sub Inspector Recruitment) के अभ्यर्थियों ने अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को राजधानी रायपुर के आंबेडकर चौक से सुभाष स्टेडियम तक कैंडल मार्च निकाला। सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया को छह साल होने वाली है। इसमें सभी चरण पूरे हो चुके हैं। सिर्फ चयन सूची बाकी है।

कैंडल मार्च में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि नई सरकार से उम्मीद है कि वह भर्ती परीक्षा की चयन सूची जारी करेगी। प्रदर्शन में लगभग एक हजार अभ्यर्थी शामिल हुए। बता दें कि 2018 से चली आ रही छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के सभी चरण पूर्ण हो चुके हैं। सफल हुए अभ्यर्थियों द्वारा लगातार रिजल्ट/मेरिट लिस्ट की मांग की जा रही है। साक्षात्कार के लिए चयनित कई अभ्यर्थियों द्वारा हाई कोर्ट में याचिकाएं लगाई गई थी, जिसकी सुनवाई हो गई है। हाईकोर्ट ने सरकार, विभाग व अथारिटी को 30 दिन के अंदर रिजल्ट जारी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार पांच जनवरी 2023 तक सरकार को रिजल्ट जारी करनी है।

अगस्त-सितंबर में हुई थी साक्षात्कार
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर संवर्ग भर्ती परीक्षा प्रक्रिया का अंतिम चरण साक्षात्कार 17 अगस्त से आठ सितंबर तक हुआ। चार महीने से अभ्यर्थियों द्वारा लगातार रिजल्ट की मांग की जा रही है। अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी लगातार राजधानी पहुंचकर नई सरकार के समक्ष अंतिम परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं।

ऐसे हुई थी भर्ती प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 655 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त 2018 में विज्ञापन जारी किया गया था, जिसे 2021 में वृद्धि कर 975 पद किया गया। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शारीरिक नापजोक जून-जुलाई 2022 में, प्रारंभिक परीक्षा 29 जनवरी 2023 में, मुख्य परीक्षा 26 मई 2023 से 29 मई 2023 तक, शारीरिक दक्षता परीक्षा 18 जुलाई 2023 से 30 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई। साक्षात्कार 17 अगस्त से आठ सितंबर 2023 तक हुआ।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है