Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ से जाना है प्रभु राम के दर्शन करने आयोध्या, तो जान से कैसे आसानी से पहुंच सकते है आप

देश के अलग-अलग शहरों से भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं, अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख अब कुछ ही दिन दूर है। । ऐसे में अगर आप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे रायपुर से अयोध्या ट्रेन, सड़क या हवाई मार्ग से पहुंचे सकते हैं।
हवाई मार्ग से ऐसे पहुंचे अयोध्या
अगर आप हवाई मार्ग से अयोध्या जाना चाहते हैं तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रायपुर एयरपोर्ट द्वारा भी आवागमन की सुविधा दी जा रही है। रायपुर से अयोध्या के लिए इंडिगो एयरलाइंस की कनेक्टिंग फ्लाइट 15 जनवरी से शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट रायपुर से मुंबई होते हुए अयोध्या के लिए जाएगी।
यह फ्लाइट सुबह 9:30 बजे रायपुर से निकलकर 11:30 बजे मुंबई पहुंचेगी, जबकि मुबंई से 12:30 बजे निकलकर फ्लाइट दोपहर 2:45 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वापसी के लिए अयोध्या से फ्लाइट 3:15 बजे निकलकर शाम 5 बजे मुंबई पहुंचेगी
🅷🅴🅰🅳🅻🅸🅽🅴 छत्तीसगढ़ की दोपहर की बड़ी खबरें । 29 दिसंबर 2023
- छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नशेड़ियों को दी निबंध लिखने की सजा ,नशेड़ी बोले ‘दो डंडे मार लो पर ये मत लिखवाओ’
- बाढ़ पीड़ितों से ध्यान भटकाने हो रही है बस्तर में इंवेस्टर मीट – दीपक बैज
- रायपुर एयरपोर्ट बंद , पांच विमान डायवर्ट, एक सांसद और सिनियर IAS थे मौजूद
- Chhattisgarh Job : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन की अंतिम तिथि, कब होगी परीक्षाChhattisgarh Job
- छत्तीसगढ़ की आज दिनभर की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े सायं सायं ।। FATATAT NEWS ।। 10 सितंबर ।। 2025 ।।