छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CM साय की दो टूक – कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो कलेक्टर-एसपी जिम्मेदार, सब्जियों की सप्लाई ठप, कई जिलों में पेट्रोल पंप सूखे, कई पेट्रोल पंपो में मारपीट

छत्तीसगढ़ में बस-ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल का असर पेट्रोल-डीजल और सब्जी सप्लाई पर पड़ रहा है। पेट्रोल नहीं मिलने पर बिलासपुर में पंप कर्मचारी और एक युवक के बीच मारपीट हो गई। दूसरी ओर हड़ताल को लेकर CM विष्णुदेव साय सभी IG, कलेक्टर और SP की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग ली।

 ट्रक-बस चालकों की हड़ताल को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, डीजीपी, कलेक्टरों और एसपी की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखे तेवर दिखाते हुए आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति बनाये रखने निर्देश दिए।

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर में पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लग रही है। सरगुजा जिले में 40% तो रायपुर, बिलासपुर और कोंडागांव के कुछ पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके हैं। रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर में कुछ स्कूल बसों के ड्राइवर्स भी हड़ताल पर हैं। सब्जियों की सप्लाई रुक गई है, जिससे दाम बढ़ गए हैं।

आवश्यक वस्तुओं को आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आवश्यक वस्तुओं की सुचारु आपूर्ति बनाये रखने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होनी चाहिए। साथ ही जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रहे। इसके लिए सीधे तौर पर कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे।
सीएम ने बैठक में कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक जानकारी को ना फैलने पाए इस बात का अधिकारी ध्यान रखे। साथ ही जनता तक सही जानकारी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर करवाई की जाए।

बाजार में सब्जियों के दाम आसमान पर
रायपुर के डूमरतराई थोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्‌डी ने बताया कि 75 प्रतिशत तक सब्जियों की सप्लाई ठप हो चुकी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल और गुजरात से सब्जियां लेकर आने वाले ट्रक पहुंचे ही नहीं हैं। आम दिनों में रायपुर की मंडियों में 120 से 130 ट्रक आते हैं, लेकिन सोमवार को सिर्फ 30 ही पहुंचे हैं। इससे रिटेल में 10 से 20 रुपए सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है