रायपुर संभाग

‘NEWS 36’ SHORT INTERVIEW : पीएचडी गोल्ड मेडलिस्ट ‘श्रुति’ को मनवा कुर्मी समाज ने किया सम्मानित, बातचीत में कहा- ‘माता-पिता ही मेरे असली शिक्षक’

केशव पाल @ तिल्दा-नेवरा | अगर मन में कुछ अलग करने की चाह हो, तो राह खुद बनती जाती है। ये पंक्ति सटीक बैठती है श्रुति वर्मा पर। तिल्दा ब्लॉक के ताराशिव निवासी श्रुति को छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने रविवार को तिल्दा राज के 78वें वार्षिक राज अधिवेशन में सम्मानित किया। इस दौरान गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल हासिल कर चुकीं श्रुति ने ‘NEWS 36’ से अपनी जर्नी शेयर की। वर्तमान समय में लोग कृषि क्षेत्र से तौबा कर रहे हैं ऐसे समय में अब लड़कियां कृषि क्षेत्र में रूचि दिखा रहीं हैं। लोगों को इनसे सीख लेनी चाहिए और कृषि को आय का जरिया बनाकर आर्थिक रूप से संबल होना चाहिए।

माता-पिता ही मेरे असली शिक्षक

मैं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी की है। जिसमें स्नातकोत्तर में मुझे मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। मृदा एवं जल अभियांत्रिकी विभाग में प्रथम आने पर रजत पदक और पूरे इंजीनियरिंग विभाग में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक भी मुझे प्राप्त हुआ है। वहीं पीएचडी में प्रथम आने पर मुझे स्वर्ण पदक मिला है। उन्होंने कहा कि, मेरे माता-पिता ही मेरे असली शिक्षक है। मुझे हमेशा से पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे हैं। किन विषयों को किस तरह पढ़ना है ये भी मुझे सीखाते थे। मुझे यहां तक पहुंचाने में मेरे माता-पिता का ही आशीर्वाद है। मनवा कुर्मी समाज ने मुझे सम्मान का योग्य समझा इसके लिए मैं बहुत-बहुत आभारी रहूंगी।

कैरियर के रूप में चुन सकते हैं कृषि

एक सवाल के जवाब में श्रुति ने बताया कि, कृषि संकाय से भी बहुत सारे पद शासकीय विभागों में निकलती रहती है। अच्छे से पढ़ाई कर इस क्षेत्र में उपलब्धि हासिल किया जा सकता है। बारहवीं के बाद बच्चें कृषि को कैरियर के रूप में चुनकर गांव का विकास कर सकते हैं। कृषि के क्षेत्र में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर उपज भी बढ़ा सकते हैं।

कृषि क्षेत्र में भी इनोवेशन

बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, कृषि के क्षेत्र में भी इनोवेशन किया जा सकता है। नवाचार का प्रयोग कर कृषि क्षेत्र में सुधार किया जा रहा है। उन्नत तकनीक के इस्तेमाल से कृषि क्षेत्र में नया मुकाम गढ़ा जा रहा है। ड्रीप एरीगेशन, स्प्रेंकलर एरीगेशन का युज कर पर ड्राप मोर प्रोप ले सकते हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है