Chhattisgarh : साय सरकार में निगम-मंडल में जल्द होगी नियुक्तियां.. इन BJP नेताओं को मिल सकता है पद
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार अब सरकार निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर भी एक्टिव नजर आ रही हैं। सूत्रों की मानें तो मौजूदा साय सरकार पूर्ववर्ती भूपेश सरकार की तरह इस मामले में ज्यादा देर नहीं करना चाहती। भाजपा को इस बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत भी हासिल हुआ है जबकि उनके नेताओं के बीच टिकट को लेकर कोई खास नाराजगी भी नहीं देखी गई थी लिहाजा सरकार इस मामले में जल्द बड़ा फैसला ले सकती हैं।
जानकारी के मुताबिक़ आज होने वाले कैबिनेट की बैठक एक बाद सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे। बैठक के ख़त्म होने के बाद सीएम साय रात 8 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। सीएम राजधानी में भाजपा और केद्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं से भेंट-मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा हैं कि वे शीर्ष नेताओं को मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में हो रहे काम की जानकारी भी देंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सबसे अहम मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हो सकती हैं। वे राष्ट्रीय प्रमुख से प्रदेश में निगम-मंडल की नियुक्ति और प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर मंथन करेंगे। इसी तरह रामलला के भव्य मंदिर के लोकार्पण की रूपरेखा सीधे केंद्र सरकार की देखरेख में तैयार की जा रही हैं लिहाजा अयोध्या दर्शन योजना को लेकर भी बड़े नेताओं से मार्गदर्शन लेंगे।