छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐭𝐢𝐬𝐠𝐚𝐫𝐡 🆅🅸🅳🅴🅾 -छत्तीसगढ़ के इस इलाके में लग्जरी कार सवार 5 लोगों के पास मिला 5 करोड़ का सोना… देखे पूरी खबर

महासमुंद में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिले की सिघोडा पुलिस ने लग्जरी कार से 4 करोड़ 76 लाख 86 हजार 400 रुपये के 7.861 किलोग्राम सोने के बिस्किट, सोने की पत्तियों के साथ 5 लोगों को हिरासत में लिया है।
देखे पूरी खबर
पुलिस के मुताबिक, कार सवार सोना लेकर खड़गपुर से महाराष्ट्र जा रहे थे। सड़क मार्ग से इतने बड़े पैमाने पर बिना कोई वैध दस्तावेज के परिवहन को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। बताया गया है कि बरामद सोने की कुल कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है। 7.861 किलोग्राम जब्त सोने में कुछ बिस्किट के साथ पत्तियों के आकार वाली पतली पट्टियां भी शामिल हैं। सिघोडा पुलिस ने इन्हे वाहन चेकिंग के दौरान रेहटीखोल चेक पोस्ट पर पकड़ा है। कार सवारों के पास सोने का कोई वैध दस्तावेज नहीं होने पर धारा 102 के तहत जब्त कर जांच के लिए डीआरआई को सौंपा गया है।