𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐭𝐢𝐬𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 : महिलाओं को 12 हजार देने पर सीएम साय आज लगाऐंगे मुहर !…देगे कई सौगात

Vishnudeo sai Cabinet Meeting – छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक आज नवा रायपुर में होनी है । मंत्रालय में शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में मोदी की गारंटी लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं। संभावना है कि बैठक में महतारी वंदन योजना को लेकर फैसला लिया जा सकता है। सरकार की ओर से सभी मंत्रियों को रायपुर पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं मंत्रालय में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
हर बुधवार मंत्रालय में होगी बैठक
नई सरकार ने पिछले हफ्ते ही यह फैसला लिया है कि अब से हर बुधवार मंत्रालय में बैठक होगी। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया था कि सरकार ने तय किया कि हर बुधवार कैबिनेट बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।
अब तक के बैठक में हुए ये अहम फैसले
🅾 राज्य सरकार ने ‘राम लला दर्शन’ योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत हर साल 20 हजार यात्रियों को दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा।
🅾 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला लिया गया।
🅾 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया गया।
🅾 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती मामले की CBI जांच कराई जाएगी।
🅾 खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रति एकड़ अधिकतम 21 क्विंटल धान खरीदी (लिंकिंग सहित) करने का निर्णय लिया गया है।
🅾 राज्य के अंत्योदय और प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को अगले 5 साल तक निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। इससे 67 लाख 92 हजार 153 परिवार लाभान्वित होंगे।