Chhattisgarh – ‘मोदी जी’ के आने के बाद हिंदुत्व को ताकत मिली….वैदिक सम्मेलन में बोले सीएम साय यज्ञ में आहुतियां दी और पूजा अर्चना भी की
रायगढ़- सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ जिले के पुसौर के ग्राम तुरंगा में वैदिक सम्मेलन में शामिल हुए।आर्य समाज के इस कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम साय ने लोक कल्याण की कामना करते हुए यज्ञ में आहुतियां दी और पूजा अर्चना भी की।
परिवार के बीच आकर खुश हुए – सीएम
सीएम ने कहा कि पिछली बार आपने सांसद बनाया, इसलिए मैं सीएम के पद तक पहुंचा हूं। अपने परिवार के बीच आकर मैं काफी खुश हूं। आज छत्तीसगढ़ में मुखिया के रूप में आप सबके सामने खड़ा हूं। ये आप लोगों का ही आशीर्वाद है। आज मैं आप सभी का साथ और आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।
मैं स्वयं आर्य समाज से जुड़ा हूं – सीएम
सीएम साय ने कहा कि, पीएम मोदी आज विश्व के लोकप्रिय नेता हैं। इसी कारण पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। साथ ही कहा कि, आर्य समाज भारतीय संस्कृति को सहेजने और संवर्धन करने का काम कर रहा है। 1985 से मैं स्वयं आर्य समाज से जुड़ा हूं। जहां भी आर्य समाज का कार्यक्रम होता है और जाने का अवसर मिलता है तो मैं जरूर जाता हूं।
‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास किया – सीएम
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, हमारे देश में मोदी जी के आने का बाद हिंदुत्व को ताकत मिली है। ग्रामीण इलाकों के हिन्दुत्व को ताकत देने का काम आर्य समाज कर रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में हमको 49,000 वोटों से जीत मिली थी। आप सभी ने ‘मोदी की गारंटी’ पर विश्वास जताया था। डेढ़ महीने में ही हमने ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करने का काम किया।
1 करोड़ 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी
हमने धान खरीदी केंद्र में किसानों से मुलाकात की है। किसानों से धान खरीदी केंद्र में पूछा कि, कोई परेशानी तो नहीं हुई है…तो किसानों ने कहा कि, कोई परेशानी नहीं हुई है। हमने किसानों की परेशानी को देखते हुए धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी है। 1 करोड़ 50 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी आने वाले समय में हो जायेगी।