छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐭𝐢𝐬𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 – बदले गए कई जिलों के एसपी और रेंज आईजी…देर रात प्रशासनिक सर्जरी…देखे किसे कहां भेजा गया

IPS transfer : रायपुर । देर रात राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में आईजी और SP के तबादले किए हैं। रायपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा सहित कई जिलों के एसपी को राज्य सरकार ने बदल दिया है। प्रतिनियुक्ति से लौटे अमरेश कुमार को रायपुर का नया आईजी बनाया गया है। वही संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के नए आईजी होंगे। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल को भी हटा दिया गया है।
देखे पूरी लिस्ट –




