खबरें फटाफटछत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

दिनभर की भाग दौड़ में छूट गई छत्तीसगढ़ की हर अहम खबरें, आज की खबरों का कल तक इंतजार क्यूं…मात्र 2 मीनट में हो जाइए हर छोटे बड़े खबरों से अपडेट और रहे अप-टू-डेट

📌टोका-टाकी के बीच राज्यपाल का अभिभाषण
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र का हुआ आगाज, राज्यपाल ने शीत सत्र की तरह जब अंग्रेजी में भाषण पढ़ना शुरू किया तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस बार भी उन्हें बीच में 2 बार टोका। भूपेश ने कहा कि सदस्यों को अंग्रेजी नहीं आती इसलिए इसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए। मंत्री ओपी चौधरी मेज थपथपाते हैं, तो सत्ता पक्ष के सभी लोग मेज थपथपाने लगते हैं।

📌कृषक उन्नति योजना की होगी शुरुआत
सदन में वित्तीय अनुपूरक बजट में किसानों के लिए 12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया, सरकार कृषक उन्नति योजना की शुरुआत करेगी. जिसमें किसानों को धान खरीदी में अंतर की राशि दी जाएगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ये बयान दिया है.

📌घर-घर सर्वे कर महतारी वंदन योजना का भरवाया जा रहा फॉर्म
महतारी वंदन योजना का लाभ देने के लिए गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में महिलाओं का पंजीयन शुरू कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं। सभी आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाया गया है। सर्वे के दौरान आधार कार्ड, बैंक खाता आदि दस्तावेजों की कमी होने पर शिविर में ही यह दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने ग्राम पंचायतों को 10 हजार फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं।

📌छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद अब तक की सबसे बड़ी धान खरीदी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर अब तक की सबसे बड़ी धान की खरीदी हुई है। एक नवंबर से 04 फरवरी तक चले इस अभियान में 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों से 144.92 लाख टन धान की खरीदी की गई है। छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद अब तक हुई यह सबसे बड़ी धान खरीदी है। इस वर्ष 130 लाख टन धान खरीदी का अनुमान लगाया गया था। इस साल की धान खरीदी की तुलना करने पर यह पिछली धान खरीदी से 37.39 लाख टन अधिक है। पिछले साल 107.53 लाख टन धान की खरीदी हुई थी।

📌सरकार बदलते ही बेवफा हुए कांग्रेसी पार्षद, हो गया खेला
सोमवार को सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ। प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष पद को लेकर आज मतदान हुआ जिसमें बीजेपी समर्पित पुष्पा सिंह महज एक वोट से जीतकर अध्यक्ष बनी। बीते दिनों जनपद सदस्यों के द्वारा पूर्व अध्यक्ष जगलाल देहाती के खिलाफ अविश्वास लाकर उन्हें पद से हटा दिया गया था। आज जनपद पंचायत परिसर में हुए अध्यक्ष के लिए वोटिंग में भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी को महज एक वोट से हरा कर चुनाव जीता। प्रेम नगर के विधायक फूलन सिंह मरावी ने चुनाव की कमान अपने हाथों में रखा था।

📌इससे अच्छा तो मुझे गोली मार दें –आईटी की कार्रवाई पर बोले भगत
रायपुर- पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने 5 दिन तक आईटी की टीम की तरफ से की गई छापेमारी को लेकर कहा कि, पूरे देश में भाजपा ने गैर भाजपाइयों के यहां आयकर विभाग और ED का इस्तेमाल करके डर पैदा किया जा रहा है। बता दें आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, 5 दिनों तक लगातार बेवजह प्रताड़ित किया गया है। प्रदेश में आदिवासी सुरक्षित नहीं है, आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है। इतना ही प्रताड़ित करना है तो इससे अच्छा गोली मार दें।

📌लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिसमें कोरबा, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर और रायगढ़ लोकसभा के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई, जारी आदेश के मुताबिक कोरबा में पुन्नुलाल मोहले, भूपेन्द्र सवनी और सौरभ सिंह को बनाया गया पर्यवेक्षक

📌शपथ पत्र से भी मिल सकेगा योजना का लाभ
महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि महिला के विवाहित होने के संबंध में यदि उनके पास दस्तावेज उपलब्ध न हो तो वह अपना स्वघोषणा शपथ पत्र कर सकती है प्रस्तुत. इस संबंध में सभी कलेक्टरों सहित सर्वसंबंधितों को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिशा-निर्देश किए गए हैं जारी.

📌25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला
नई सरकार के बनने के बाद बेसब्री से जिस ट्रांसफर लिस्ट का प्रदेशवासियों को इंतेजार था वो अब आ गई, राज्य सरकार ने रेंज आईजी समेत करीब 25 जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला कर उन्हें नई जगह किया है पदस्थ, अब राजधानी रायपुर रेंज के नए आईजी अमरेश मिश्रा और रायपुर के नए एसएसपी संतोष कुमार सिंह होंगे. वहीं वर्तमान एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल को बस्तर भेजा गया

📌3 शातिर कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार
जगदलपुर जिले के बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव में एक सूने मकान में हुई चोरी की घटना के मामले में बस्तर पुलिस ने एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कट्टा और कारतूस भी जब्त किया है.बता दें कि बस्तर के बकावंड थाना क्षेत्र के पाहुरबेल गांव में 5 जनवरी को एक सूने मकान में अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नगदी चोरी कर शातिर चोर हो गए थे फरार

📌घरेलू विवाद में युवक ने की आत्महत्या
जांजगीर-चांपा जिले के नैला फाटक से 100 मीटर की दूरी पर धड़ से सिर अलग एक युवक का शव सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक की पटरी पर मिला, जानकारी के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है। आत्महत्या की वजह घरेलू विवाद सामने आया है। वह रात से ही घर वापस नहीं आया था। फिलहाल जीआरपी पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

📌छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कम हो रही ठंड
छत्तीसगढ़ में अब मौसम रहेगा साफ, प्रदेश में आगामी 4 दिनों में रात और दिन के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के नहीं है आसार, रविवार को प्रदेश में अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया । यहां रात का पारा 8.6 डिग्री रहा। वहीं, अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया।

📌छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सांगेश कुमार भाटी ने राष्ट्रीय मुख्यालय जोधपुर महानगर के अनुशंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत से राजू सूर्यवंशी को दी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी, इसी संगठन के माध्यम से युवाओं व महिलाओ को भ्रष्ट्राचार रिश्वत खोरी महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दो व मानवाधिकार के हनन के विरुद्ध मानव अधिकार के क्षेत्र में दिया जाएगा बेहतर प्लेटफार्म , नियुक्ति पर राजू सूर्यवंशी के शुभचिंतकों ने बधाई देकर की उज्ववल भविष्य की कामना

📌प्रदेश देवांगन कल्याण समाज का चुनाव
प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें आज क्षेत्र के तरेंगा राज ग्राम बिटकुली करही सहित अन्य गांव के देवांगन समाज के पदाधिकारी और मतदाता द्वारा मत अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया प्राप्त जानकारी के अनुसार देवानगन समाज के अध्यक्ष के लिए एक पद महासचिव के लिए एक पद कोषाध्यक्ष के लिए एक पद उपाध्यक्ष चार पद सहसचिव चार पद कार्यकारिणी सदस्य आठ पद हैं जिसमें बढ़ चढ़कर देवांगन समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है