बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कल होगा शिवभक्तों का जमावड़ा…….1108 पार्थिव शिवलिंगों का होगा सामूहिक रुद्राभिषेक….जुटेंगे 10 हजार से अधिक लोग
बिलासपुर शहर में कल याने 9 फरवरी को पहली बार मौनी अमावस्या पर्व का उत्सव मनाया जाएगा और इसके लिए श्री राम भिक्षुक महाराज सेवा समिति ने साइंस कॉलेज ग्राउंड में 1108 पार्थिव शिवलिंग से महारुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा है । कार्यक्रम के विषय में बताते हुए समिति के मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में आज 1108 परिवार प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे जिन्हें रुद्राभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त होगा इसके अतिरिक्त इस भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए 10 हजार से अधिक की भीड़ जुटने की उम्मीद है । यह अपनी तरह का पहला आयोजन है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में एक साथ भक्तजन बैठकर रुद्राभिषेक करेंगे ।
रुद्राभिषेक में लगने वाले सभी आवश्यक सामग्री जैसे पार्थिव शिवलिंग एवं 21 प्रकार के जल , 21 प्रकार की पूजन सामग्री ,पांच प्रकार के फल, पांच प्रकार के प्रसाद , 11 प्रकार के फूल एव वनस्पति, श्रृंगार एवं वस्त्र, शिवजी को प्रिय पांच प्रकार के पदार्थ, 1108 परिवार को स्मृति रूपी प्रसाद , पूजा के सभी पात्र (बर्तन ) और समस्त भक्तों के लिए प्रसाद समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, दोपहर 3 बजे से पूजन कार्य प्रारंभ होगा ।
समिति के सदस्य सृजन शर्मा, राजा शर्मा , महावीर शर्मा, प्रसून गोस्वामी , सुरेंद्र कुमार गौरहा,विवेक दुबे, ब्रजेश शास्त्री , क्षमा सिंह , अपर्णा दास ,अंशुल सोनी , देवेंद्र पाठक , डॉ प्रदीप शुक्ला,जय श्री शुक्ला, ,डॉ गीता तिवारी ,नागेंद्र शर्मा ,श्याम मोहन दुबे, ,प्रदीप पाण्डेय, विनीता पाण्डेय, अलका शर्मा, अनुराग पाण्डेय, अक्षय धर दीवान, प्रमोद शुक्ला, आकाश दुबे, पार्थ शर्मा, जितेंद्र शर्मा , राजा पाण्डेय, वैभव मिश्रा, देवानंद गुरुजी, विवेक मिश्रा, रविकांत राजपूत , देव कुमार गुप्ता, अविरल शर्मा, निर्मेश गौरहा, मनीष पुरी गोस्वामी, धनंजय शर्मा, अरविंद शर्मा, दीपक पाठक, संतोष पाठक, एस डी शास्त्री, सुरेश यादव, अनिल साहू समीर मिश्रा पीयूष शर्मा,कान्हा जायसवाल , अनीश गोस्वामी , विपिन भगत , मुरारी यादव , अभिनव प्रधान , युवांश पाठक , ज्योति श्रीवास, पूनम सिंह , निश्चय यादव , आस्था दीवान , सौम्या तिवारी , डेविड मैत्री , प्रतीक उपाध्याय , अनुराधा चौहान , आंचल यादव , संजीव कर्ष , अमन यादव , ममता दुबे , धनराज गोस्वामी, अमन पाण्डेय, उत्कर्ष शर्मा , पवन शर्मा, अजय स्वर्णकार, बिहारी लाल सोनी, सौरभ श्रीवास्तव, योगेश गुप्ता, राजेश कुमार तंबोली, अमित सिंह परिहार, राकेश कुमार तंबोली, मानस मिश्रा, महेश्वर गौराहा, रामकुमार साहू, सुधा शर्मा, अनुभव तिवारी, आदित्य शर्मा , हर्ष शर्मा , भूपेंद्र गौरहा ,समेत अन्य भक्तगण लगातार जुटे हुए हैं।