कोरोना काल में बिना टेंडर 50 करोड़ के खरीदे सामान, सदन से ही शिक्षा विभाग के 4 अधिकारी सस्पेंड, नई सरकार सरकार कराएगी मामले की जांच…….देखे सदन की कार्रवाई
रायपुर – बिना टेंडर किए करोड़ों की सामग्री खरीदी करने वाले 4 जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सस्पेंड कर दिया है। विधानसभा में बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक ने भ्रष्टाचार का ये मामला सदन में उठाया था, जिसके बाद सदन से ही मंत्री ने कार्रवाई की घोषणा की है।
धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल के दौरान पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम में एनसीसीएफ, नेकाफ, केंद्रीय भंडार और स्व सहायता समूह से बिना ख़रीदी करने की छूट दी गई है? उन्होंने बिना टेंडर के करीब 50 करोड़ की सामग्री खरीदी की जांच की मांग की। जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, पीएस एल्मा, प्रमोद ठाकुर और राजेश मिश्रा को सस्पेंड किया है।
देखे सदन की कार्रवाई
क्या छत्तीसगढ़ में हुई राम नाम पे लूट ?…विधानसभा में गूंजा ‘राम की मूर्तियां राम जैसी क्यों नहीं’…अब राम वन गमन योजना का ऑडिट कराएगी सरकार