पत्रकारों से इतना नफरत क्यों…44 डिग्री में झुलसते हुए आपकी बात सूनने आए है : भाजपा

राजधानी रायपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, टीवी चैनल में बैठने वाले एंकर जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनकी सैलरी उन विज्ञापनों से आती है जो उनकी आवाज दबाने के लिए दिए जाते हैं।
उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि, पत्रकार दिन रात मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं, खबरों के लिए जूझते हैं। आज भी 44 डिग्री में झुलसते हुए, आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करने आए थे। उनकी मेहनत की कमाई पर इस प्रकार का गंदा बयान सच में बहुत दुखी कर रहा है। पूरे पत्रकार समुदाय को आपका यूं नीचा दिखाना माफी के काबिल नहीं है। कांग्रेस का यह बयान पत्रकारों के लिए कांग्रेस की नफरत और घृणा का बड़ा प्रमाण है।
देखे वीडियों
कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत जी का पत्रकारों के लिए दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 23, 2025
श्री @caamitchimnani जी
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/0ne2uXCIyq