दिनभर की भाग दौड़ में छूट गई छत्तीसगढ़ की हर अहम खबरें, आज की खबरों का कल तक इंतजार क्यूं…मात्र 2 मीनट में हो जाइए हर छोटे बड़े खबरों से अपडेट और रहे अप-टू-डेट
📌 मुख्यमंत्री साय समेत पूरा मंत्रिमंडल दिल्ली रवाना
भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत पूरा मंत्रिमंडल दिल्ली के लिए रवाना हुआ. मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा विधायक एवं संघठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी अधिवेशन में शामिल होंगे. दिल्ली के लिए रवाना होने वालों में मुख्यमंत्री साय और दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक धरमलाल कौशिक, राजेश मूणत, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन है जिसमें छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष, सभी पदाधिकारी, मंत्रीगण, विधायक और सांसद जा रहे हैं. धरम लाल कौशिक ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद में आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से पार्टी का एजेंडा बनाया जाएगा. मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा, जिसके लिए सभी को जिम्मेदारियां दी जाएगी.
📌 तोखन साहू बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए
बीजेपी में नई नियुक्तियां हुई हैं। तोखन साहू बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। कोमल राजपूत किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। राकेश चंद्राकर अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं राजेंद्र नायक प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।
📌 बीजेपी प्रदेश महामंत्रियों के बीच कार्यों का किया गया बंटवारा
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्रियों के बीच कार्यों का बंटवारा किया गया है। जो इस प्रकार है- संजय श्रीवास्तव – बीजेपी प्रवेश, गैर सरकारी संस्था संपर्क अभियान, बूथ सशक्तिकरण अभियान, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे, क्लस्टर और लोकसभा प्रवास।
📌 छत्तीसगढ़ में होगी संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना
छत्तीसगढ़ में संस्कृत की शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। जहां हर रोज अलग अलग विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही है। इसी बीच आज पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने आज विधानसभा में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर एक अशासकीय संकल्प पेश किया जो कि विधानसभा में पारित हो गया है। जिसके बाद अब जल्द ही प्रदेश में पहले संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना हो सकेगी।
📌 आस्था स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से जाएगी अयोध्या
18 फरवरी को छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए तीसरी ट्रेन होगी रवाना, बिलासपुर से जाएगी अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन, मोदी की गारंटी के तहत चलाई जा रही है ए ट्रेन, इसमें भाजपा नेता भी मार्च में जाएंगे अयोध्या, विधानसभा सत्र के बाद पूरा मंत्रिमंडल जाएगा अयोध्या, मार्च में मंत्री विधायक भी रामलला के करेंगे दर्शन.
📌 छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर हुआ तबादला, 137 पुलिसकर्मियों का किया गया फेरबदल, राज्य पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में आवेदन पर विचार के बाद तबादले को दी गयी मंजूरी, डीजीपी अशोक जुनेजा ने जारी किया आदेश.
📌 छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व विधायक BJP में शामिल
छत्तीसगढ़ के 2 पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा और विधान मिश्रा ने गुरुवार को भाजपा की ली सदस्यता, दोनों नेताओं समेत 300 लोगों ने ज्वाइन की बीजेपी, CM विष्णुदेव साय ने कहा कि ये सभी भाजपा की रीति नीति से हैं प्रभावित.
📌 रेलवे ने फिर रद्द की 13 ट्रेनें
मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को किया रद्द, रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन 12 दिनों तक रहेगा प्रभावित, सप्ताह भर के अंदर दूसरी बार ट्रेन के रद्द होने की है सूचना.
📌 कवर्धा में 15 करोड़ का गांजा जब्त
कवर्धा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ का गांजा किया जब्त, 2 अंतरराज्यीय तस्करों को 10 क्विंटल 50 किलो गांजे के साथ किया गया गिरफ्तार, ओडिशा से उत्तर प्रदेश के आगरा ले जाया जा रहा था गांजा, भूसे की बोरियों के बीच की जा रही थी गांजे की तस्करी.
📌 नशे और नशेड़ियों पर पुलिस का शिकंजा
नशे और नशेड़ियों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने निजात अभियान किया शुरू, इसके तहत पुलिस ने बीते 10 दिनों में नारकोटिक्स एक्ट के 18 प्रकरणों में 26 आरोपी किया है गिरफ्तार, इनमें 10 नशे की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय तस्कर हैं. इन आरोपियों से ड्रग्स, अफीम, नशीली सिरप, टेबलेट, गांजा और अवैध शराब किया गया जब्त.
📌 आग लगने से बुजुर्ग दंपती की मौत
भिलाई में दो जगह हुई आगजनी की घटना, फौजी नगर स्थित एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग दंपती की हुई मौत, वहीं तालपुरी में सुधांशु खंडेलवाल के घर में लगी भीषण आग, आगजनी में घर में लाखों रुपये के सामान जलकर हो गए खाक, फिलहाल दोनों मामले में जांच में जुटी है पुलिस.
📌 पैसों का झांसा देकर 2 नाबालिग से दुष्कर्म
बिलासपुर रतनपुर के मदनपुर रानीगांव में नाबालिग लड़कियों को दैवीय शक्ति से पैसों की बारिश होने का झांसा देकर पूजा पाठ करने के नाम पर अनाचार करने वाले 4 आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, पाखंडी बाबा व उनके साथियों का रतनपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश, वहीं 1 आरोपी है फरार, पुलिस अधीक्षक ने ऐसे झांसा देने वाले लोगों से सावधान रहने जनता से की है अपील.
📌 किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद बेअसर
किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ में नहीं दिखा बंद का असर, कांग्रेस ने भी बंद का समर्थन करते हुए व्यापारियों से की थी सहयोग की अपील, बाजार खुले और आम दिनों की तरह ही है चहल-पहल, बता दें कि किसान संगठनों ने किया है भारत बंद.
📌 विधानसभा में उठा छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई का मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई का उठा मुद्दा, विधायक कुंवर निषाद ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि बहुत से युवा हैं जो छत्तीसगढ़ी भाषा की कर चुके हैं पढ़ाई, उन्हें टीचर की मिलनी चाहिए जॉब, इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार तो सरगुजिया, गोंडी तमाम बोलियां में पढ़ाई की कर रही है तैयारी, MA छत्तीसगढ़ी कर चुके लोगों की भी की जाएगी भर्ती.
📌 कांकेर में जवानों ने IED किया डिफ्यूज
कांकेर जिले के नक्सल मोर्चे में तैनात जवानों ने सर्चिंग के दौरान ग्राम वटटेकाल के जंगलों में जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाए IED को बरामद कर किया डिफ्यूज, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एरिया डॉमिनेशन अभियान में निकली थी BSF 47वी वाहिनी और DRG की टीम, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान महला कैंप के करीब हुए नक्सली हमले में 4 जवान हुए थे शहीद.
📌 बिलासपुर में बनेगा मल्टीलेवल मार्केट
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने गुरुवार को बिलासपुर स्मार्ट सिटी तथा नगर निगम के जोन कमिश्नरों की बुलाई समीक्षा बैठक, इसमें उन्होंने बृहस्पति बाजार में मल्टीलेवल मार्केट बनाने के लिए प्रस्ताव जल्द भेजने दिया निर्देश, बृहस्पति बाजार को विकसित करने के लिए DMF से उपलब्ध कराया जाएगा फंड, नागपुर के महल मार्केट की तर्ज पर बनेगा यह मार्केट.
📌 मेडिकल ग्राउंड पर हवाला कारोबारी को बेल
हाईकोर्ट ने हवाला कारोबारी अनिल दम्मानी को 8 हफ्ते के लिए दी अंतरिम जमानत, ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप केस में हाईकोर्ट से रेगुलर बेल खारिज होने के बाद अनिल दम्मानी ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत के लिए की थी याचिका दायर, जिसे मंजूर करते हुए हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने रिहा करने का दिया आदेश, इस दौरान अनिल को गवाहों से नहीं मिलने, मीडिया में बयान नहीं देने और 1 लाख रुपए बॉन्ड भरने जैसी रखी गई शर्त.
📌 सदन में उठा मेला-मड़ई का मुद्दा
विधानसभा में शुक्रवार को शासकीय मद से बस्तर में मेला-मड़ई के आयोजन का उठा मुद्दा, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि बस्तर का दशहरा पूरे विश्व में है अनूठा, इसके लिए दी जाती है 35 लाख, लेकिन आने वाले समय में 50 लाख की दी जाएगी राशि, इसके अलावा रामाराम महोत्सव और चित्रकोट महोत्सव के लिए दिए जाएंगे 15 लाख.
📌 जगदलपुर के युवाओं की गांधीवादी अपील
जगदलपुर के चांदनी चौक के पास स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए पब्लिक वॉइस के सदस्यों ने प्रशासन से की है गांधीवादी अपील, शराब दुकान के सामने और आस-पास कई पर्चे किए गए हैं चस्पा, इनमें लिखा है- हैप्पी वेलेंटाइन-डे, I LOVE YOU प्रशासन, यहां से शराब दुकान हटवा दें, कहा सरेराह महिलाओं से होती है छेड़खानी, शराबी बच्चों को भी करते हैं परेशान.