Chhattisgarh News – छत्तीसगढ़ में बंद नहीं होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, पारंपरिक खेलों के लिए 20 करोड़ रूपए
Chhattisgarh News- रायपुर।छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार के दौर में शुरु हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को बीजेपी की नई सरकार बंद नहीं करेगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में साय सरकार ने ओलंपिक और पारंपरिक खेलों के लिए 20 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा के विभागों के लिए 3608 करोड़ 47 लाख 81 हजार रुपए की अनुदान मांगे छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सर्वसम्मति से पारित की गई। इनमें भू-राजस्व तथा जिला प्रशासन के लिए 2072 करोड़ 16 लाख 69 हजार रुपए, राजस्व विभाग से संबंधित व्यय के लिए 30 करोड़ 23 लाख 22 हज़ार रुपए, प्राकृतिक आपदाओं एवं सूखाग्रस्त क्षेत्रों में राहत पर व्यय के लिए 1433 करोड़ 38 लाख 73 हज़ार रुपए और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के लिए 72 करोड़ 69 लाख 17 हज़ार रुपए शामिल है। अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की मांगों से विभागीय मंत्री को अवगत कराया और सुझाव भी दिए। अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री वर्मा ने मुंगेली जिले के चकरभाठा और बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के सकर्रा में उप तहसील कार्यालय खोलने की घोषणा की।