छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

Bilaspur News – डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, महापौर रामशरण यादव के हाथों हुआ उद्घाटन

शहर के हृदय स्थल रघुराज सिंह स्टेडियम में डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर रामशरण यादव उपस्थित थे । उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता शेख नजीरुद्दीन
सभापति नगर निगम बिलासपुर ने किया इसके साथ ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर प्रिंस भाटिया , चेयरमैन,फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर, प्रवीण झा चेयरमैन फील ग्रुप बिलासपुर, अजय श्रीवास्तव ,चेयरमैन , आधारशिला विद्या मंदिर बिलासपुर समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।

टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि शहर अब धीरे-धीरे बड़े टूर्नामेंट का गवाह बनते जा रहा है जो कि हमारे लिए सुकून देने वाला विषय है । मेरी कोशिश रहेगी कि खिलाड़ियों के लिए जितना अधिक कर सकूं वह करूं और स्टेडियम का कायाकल्प इसकी शुरुआत है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शेख नजरूद्दीन ने अपने उद्बोधन में महापौर को राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में राजा रघुराज सिंह की मूर्ति लगवाने का अनुरोध किया ताकि शहर और प्रदेश के खेल प्रेमी इस ग्राउंड का इतिहास भी जान सके साथ ही उन्होंने भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद अदा किया ।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतियोगिता में शामिल हुए फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के चेयरपर्सन प्रिंस भाटिया , आधारशिला विद्या मंदिर के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और फील ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण झा ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि

” हम शहर को खेल की दुनिया में एक नई पहचान बनाते हुए देख रहे हैं और यह सब आयोजनकर्ताओं की वजह से है जो कठिन परिश्रम के साथ ऐसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करते हैं और एक-एक बारीकियों पर ध्यान रखकर उसे सफल बनाते हैं । उन्होंने आयोजन टीम के मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी आप लोगों को हमारी जरूरत महसूस होगी हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं ।

प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए आयोजक मंडल में शामिल विवेक दुबे और अख्तर खान ने बताया कि

शासकीय कर्मचारियों को खेल में भी अपना हुनर दिखाने का अवसर देने के लिए हमने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें प्रदेश भर की 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं । रात्रिकालीन टेनिस बॉल टूर्नामेंट वाली यह प्रतियोगिता 7 मार्च तक चलेगी जिसमें विजेता टीम को 55555 रुपए नगद और ट्रॉफी , द्वितीय पुरस्कार 22222 रुपए और ट्राफी , तृतीय पुरस्कार 11111 रुपए नगद और ट्रॉफी , चतुर्थ पुरस्कार 7777 रुपए नगद और ट्रॉफी दिया जाएगा “

इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज को एलइडी स्मार्ट टीवी, बेस्ट बैट्समैन को स्पोर्ट्स साइकिल बेस्ट बॉलर को स्पोर्ट्स साइकिल एवं कई अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे । प्रतियोगिता में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए बीच लकी ड्रा निकाला जाएगा इसके विजेता को गिफ्ट हैंपर के रूप में फ्रिज दिया जाएगा इसके साथ ही साथ प्रतियोगिता में आने वाले दर्शकगण से एक न्यूनतम राशि लेकर कूपन प्रदान किया जाएगा जिसे प्रतियोगिता समापन के दिन लकी ड्रा के रूप में कूपन को निकाला जाएगा जिसमे 12 से लेकर 15 हजार रुपए कीमत के गिफ्ट हैंपर की व्यवस्था की गई है । प्रतियोगिता को होस्ट अदिति चंद्राकर करेंगी वही कमेंटेटर के तौर पर कृष्णा तिवारी नजर आएंगे ।

इस आयोजन में राज्य की विभिन्न विभागों की 40 टीमें भाग लेंगी जिसमे GPM, पथरिया, लोरमी, बेमेतरा, कोरबा, सारंगढ़, रायपुर,दुर्ग, जगदलपुर की टीम जिले के बाहर से है । इसके अलावा जिले की शिक्षा , जीएसटी विभाग, एग्रीकल्चर , पीडब्लूडी, पुलिस, वन विभाग, पंचायत विभाग, बैंक, हेल्थ डिपार्टमेंट ,डॉक्टर्स , उच्च शिक्षा विभाग, नगर पंचायत, DEO कार्यालय आदि टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही है ।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में अख्तर खान , विवेक दुबे , देव रुद्रकर , जे पी मानिकपुरी , आसिफ अली , सौरभ मजूमदार , शुभम , शिशिर थापा , अमित यादव , मुकेश कश्यप , संदीप गाहिरे , रितेश सिंह , सुभाष त्रिपाठी , प्रदीप पाण्डेय , वासुदेव पाण्डेय, योगेश पाण्डेय , अमलेश पाली , अमित तिवारी , महेश शर्मा , अमित मिश्रा , साजिद खान , अनिरुद्ध सिंह क्षत्रिय, नागेंद्र सिंह, सतीश मरकाम , अविनाश दास , सुनील शर्मा , चंद्र कुमार कलियारे , विजय नापित , सुरेश शुक्ला , मोइन मिर्जा,लखन देवांगन , देवेंद्र पाठक , कृष्णा तिवारी समेत शिक्षा विभाग के अनेक कर्मचारी जुटे हुए हैं ।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है