Chhattisgarh – मुर्गी पंख से प्रोटीन निकाल बनाई नैनोजेल, शुगर से बनने वाले और जले घाव होंगे ठीक, NIT स्टूडेंट ने पेश किया प्रोजेक्ट
रायपुर – एनआइटी और छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस शुरू
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और छत्तीसगढ़ विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से दो दिवसीय 19 वें छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश और देश के अलग-अलग संस्थानों को शोधार्थी अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से हुई, इसके बाद टेक्निकल सेशन एनआइटी में हुए। यहां पर आम लोगों के जीवन को आसान बनाने वाले उत्पाद, पद्धति से संबंधित शोध पत्र पढ़े गए।
मुर्गी के पंख का उपयोग कर बनाया नैनो जल
आकांक्षा सिंघई ने मुर्गी के पंख का उपयोग कर नैनो जल बनाया है, जो घाव को ठीक करने में सहायक है। आकांक्षा ने बताया कि मुर्गी के पंख से केरोटिन प्रोटीन निकालकर नैनोजेल बनाई है। जो शुगर मरीज के घाव को जल्दी ठीक करता है, साथ ही जलने में ही ज्यादा सहायक है। इसको लगाने से चमड़ी भी जल्दी आती है। इसे लगाने से घाव में बैक्टेरिया, फंगस को भी रोकता है।