बीजेपी ने राहुल गांधी पर सेना का मनोबल गिराने का लगाया आरोप
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर राजनीति जारी है. राहुल गांधी ने इस मामले में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था, “चीन हमारे जवानों को पीट रहा है.” राहुल के इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने अब राहुल गांधी की तुलना जयचंद से की है.
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी पर निशाते हुए कहा, “एक भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि भारतीय सेना हर भारतीय का गौरव है. हमारे जवान दिखा रहे हैं कि हमारी ताकत क्या है, तब भारत के जयचंद राहुल गांधी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?”
राहुल गांधी की तुलना जयचंद से की
राहुल गांधी पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “यह 1962 वाला नेतृत्व नहीं है. इस समय देश में मजबूत नेतृत्व है. भारत आज दुनिया को नेतृत्व दे रहा है. राहुल जैसे जयचंद सुन लें कि पिछले साढ़े 8 साल में न भारत की एक इंच भूमि किसी ने कब्जाई का, न यह संभव है.” बीजेपी प्रवक्ता ने पूछा, “ऐसा क्यों होता है कि जब सेना पराक्रम दिखाती है तो कांग्रेस उसका विरोध करने लगती है? सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट के समय यही किया गया.”