छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

Chhattisgarh – बोलेरो बुकिंग कर ड्राइवर को ही किया अगवा, फिर नकाबपोशों को पहचान लिया तो ले ली जान

Chhattisgarh – कोरबा। पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. करतला थाना के नवाडीह सेंदरीवाली गांव निवासी अमित साहू की हत्या के मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस गिरफ्त में आये सभी हत्यारे मृतक के गांव के ही रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नकाबपोश आरोपियों ने लूटपाट और फिरौती की मंशा से बोलेरो चालक अमित साहू की किडनैपिंग की और जंगल ले गए. जब अमित ने उन्हें पहचान लिया तो उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश को मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने 15 दिनों तक गांव में ही कैंप किया. पुलिस की पांच अलग-अलग टीमों ने जांच पड़ताल की.

जानिए क्या था पूरा मामला
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इस केस को हल करने पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. 15 फरवती की रात अमित की हत्या हुई थी. जहां चोरी के मोबाइल से फोन कर अस्पताल जाने के लिए अमित के गाड़ी को बुकिंग किया. इसके बाद उसे जंगल ले कर गए और फिरौती की मांग करने का प्लान कर रहे थे. इस दौरान अमित सब जान गया फिर आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारना सही समझा और अमित को मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया था. ये सभी आरोपी गांव की रहने वाले हैं. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थे. एक को नेपाल से दूसरे को रायपुर से और तीसरे को गांव से गिरफ्तार किया गया है. इस केस को सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी सिद्धार्थ तिवारी सम्मानित करेंगे.

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है