रविशंकर विवि का अब एक नया कांड, पूछने थे 80 नं के प्रश्न पूछा गया 50 नं का…छात्र हुए हलाकान पेरशान
रायपुर। आये दिन अपने कारनामो के चलते विवादों में घिरे रहने वाले पं. रविशंकर शुक्ल विवि का फिर एक नया कांड सामने आया है बता दे कि विवि की परीक्षाएं मंगलवार से प्रारंभ हुई। पहले दिन अन्य विषयों के साथ बीसीए तृतीय वर्ष का भी पर्चा था। सांख्यिकीय विश्लेषण की परीक्षा निर्धारित थी। यह परीक्षा 80 अंकों की होती है। लेकिन रविवि ने जो प्रश्नपत्र छात्रों को वितरित किए, उसमें 50 अंकों के सवाल पूछे गए। परीक्षा हॉल में प्रश्नपत्र देखकर छात्र चौंक गए। ना केवल छात्र बल्कि शिक्षक भी इसे लेकर हैरान- परेशान दिखे।
रविवि से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में जहां केंद्र बनाए गए थे, ये पर्चे बांटे गए हैं। छात्रों ने तैयारी 80 अंकों के आधार पर की थी। कई केंद्रों में छात्रों ने परीक्षकों को इसकी जानकारी दी। इस पर उन्हें प्रश्नपत्र हल करने की सलाह दी गई। पेपर समाप्त होने के बाद छात्रों ने इसकी शिकायत महाविद्यालय के प्राचार्यों से की है।
थे पांच यूनिट, दो सवाल हल करना था जरुरी
बीसीए तृतीय वर्ष के सांख्यिकी विषय के ब्लू प्रिंट के अनुसार, सिलेबस में पांच यूनिट हैं। प्रत्येक यूनिट से तीन सवाल पूछे जाते हैं। इनमें से किसी दो को हल करना अनिवार्य होता है। 80 अंकों के प्रश्नपत्र के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न के लिए 8 अंक तय होते हैं। छात्रों – को 8 अंकों के 10 प्रश्न हल करने = होते हैं। इसके अलावा 20 अंकों की आंतरिक परीक्षा होती है, जो पहले ही हो चुकी है। दोनों के अंक मिलाकर कुल 100 नंबर की परीक्षा छात्रों की होती है। आंतरिक परीक्षा होती है, जो पहले ही हो चुकी है। दोनों के अंक मिलाकर कुल 100 नंबर की परीक्षा छात्रों की होती है।