पिछले चुनाव में इन 6 सीटों पर कांग्रेस की क्या थी स्थिति…भूपेश बघेल नहीं जीत पाए है लोकसभा चुनाव…क्या इस बार बदल पाऐगा समीकरण…पांच जगह नए चेहरे एक पर रिपिट
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. जिसमें से कांग्रेस ने अभी 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. राजनंदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, जांजगीर चांपा से शिवकुमार देहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय को चुनाव मैदान में उतारा गया है.
इन 6 हॉट सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी तय
राजनांदगांव सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा के संतोष पांडेय से होगा। वहीं, रायपुर सीट पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की भिड़ंत मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से होगी। इसी प्रकार महासमुंद में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की टक्कर भाजपा के रूपकुमारी चौधरी के साथ देखने को मिलेगी। कोरबा सीट पर कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के खिलाफ मैदान में उतारा है। बता दें कि राजनांदगांव से संतोष पांडेय और दुर्ग से विजय बघेल मौजूदा सांसद हैं।
भूपेश लड़ेंगे लोकसभा का तीसरा चुनाव
भूपेश बघेल का यह तीसरी बार लोकसभा चुनाव होगा। 2004 में उन्होंने दुर्ग और 2009 का रायपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इन दोनों चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब पार्टी ने उन्हें राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया है। यह सीट कांग्रेस के लिए हमेशा से मुश्किल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा के बाद से यहां कांग्रेस का कोई नेता चुनाव नहीं जीत पाया। बघेल दुर्ग जिले की पाटन सीट से विधायक हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ दुर्ग सांसद विजय बघेल उतारा था, लेकिन भूपेश को मात नहीं दे पाए।
पिछली बार इन सीटों पर किसे मिले थे कितने वोट?
📌 2019 में दुर्ग सीट का हाल
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से दुर्ग में प्रतिमा चंद्राकर ने चुनाव लड़ा था. उन्हें ईवीएम के जरिए 456793 तो पोस्टल बैलेट से 603 वोट लगाकर कुल 457396 वोट मिले थे. उनका वोट शेयरिंग प्रतिशत 32.86 प्रतिशत रहा. इस सीट पर बीजेपी विजय बघेल ने 849374 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी.
📌2019 में महासमुंद सीट का हाल
महासमुंद से धनेन्द्र साहू ने चुनाव लड़ा उन्हें ईवीएम से 525229 और पोस्टल बैलेट के 840 मिलाकर टोटल 526069 वोट मिले. उनका वोटिंग शेयरिंग प्रतिशत 43.04 रहा. यहां से बीजेपी उम्मीदवार चुन्नी लाल साहू ने 616580 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी
वही रायपुर से प्रमोद दुबे ने ईवीएम से 488515 और पोस्टल बैलेट 1149 प्राप्त किए. 489664 टोटल वोटों के साथ उनका वोटिंग शेयरिंग प्रतिशत 35.07रहा. बीजेपी उम्मीदवार सुनील कुमार सोनी ने यहां से 837902 वोटों से जीत दर्ज की
📌2019 में राजनांदगांव सीट का हाल
राजनंदगांव से भोला राम साहू ने चुनाव लड़ा. उन्हें ईवीएम से 549410 और पोस्टल बैलेट से 1011 मिलाकर टोटल 550421 वोट मिले. उनका टोटल वोटिंग प्रतिशत 42.11 रहा. बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडे ने यहां से 662387 वोटों के साथ जीत दर्ज की.
📌2019 में जांजगीर चांपा सीट का हाल
जांजगीर चांपा (एससी) से रवि परसराम भारद्वाज चुनाव मैदान में थे. उन्हें ईवीएम से 488051 और पोस्टल बैलेट से 1484 वोट लगाकर टोटल 489535 वोट मिले. उनका वोटिंग शेयरिंग प्रतिशत 39.24 रहा. बीजेपी उम्मीदवार गुहाराम अजगल्ले ने इस पर 572790 वोटों के साथ जीत दर्ज की
वहीं बात करें कोरबा सीट की तो यहां से ज्योत्सना चरणदास महंत पर कांग्रेस ने दोबारा भरोसा जताया है. उन्हें कोरबा सीट से मैदान में उतारा गया था. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें ईवीएम से 522671 व पोस्टल बैलेट से 639 वोट मिले. टोटल 523310 वोटों के साथ उनका वोटिंग शेयरिंग प्रतिशत 46.03 रहा. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिनंद दुबे को हराकर जीत दर्ज की. बीजेपी उम्मीदवार ज्योतिनंद दुबे 497061 वोट मिले थे.