न्यायधानी में ब्राह्मण परिवार ने मनाया होली मिलन समारोह….. तीन पीढ़ियों का हुआ समागम
होली के त्यौहार में अभी कुछ समय बाकी है लेकिन ब्राह्मण परिवारों में होली का खुमार चढ़ चुका है और इसकी शुरुआत हुई समग्र ब्राह्मण एकता मंच छत्तीसगढ़ के होली मिलन समारोह से , जिसका आयोजन समिति द्वारा जूना बिलासपुर स्थित नर्मदा शादी भवन में हुआ । इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि इस कार्यक्रम में अनेकों परिवार की तीन पीढ़ी एक साथ उपस्थित थी यानी दादा बेटा और पोते ने एक साथ होली का आनंद उठाया । महिलाओं की अधिकता वाले इस कार्यक्रम में समिति के द्वारा विशेष तौर पर फाग कार्यक्रम रखा गया था जिसकी धुन में परिवार देर रात तक झूमते रहा । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भगवान गणेश और परशुराम जी की आरती से हुई और इसके बाद भजिया चटनी के नाश्ते के लुत्फ के साथ फाग की शुरुआत हुई । फाग मंडली ने धीरे-धीरे अपना रंग जमाना चालू किया और देखते ही देखते कार्यक्रम में 500 से अधिक की भीड़ जुट गई । जहां महिलाओं ने एक दूसरे को खूब जमकर रंग लगाया वही बच्चे नगाड़े की धुन में नाचते रहे । पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी भाग में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए समिति के विवेक दुबे ने कहा कि यह हमारी पहली शुरुआत है और यदि आप सबका आशीर्वाद सहयोग यूं ही मिलता रहा तो हम भविष्य में दिवाली मिलन और होली मिलन जैसे कार्यक्रम करते रहेंगे जिस पर वहां उपस्थित सभी लोगों ने ताली बजाकर अपनी सहमति दी । अंत में भोज का भी आयोजन रखा गया था जिसका सभी परिवारों ने एकसाथ आनंद लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण पाठक , देवेंद्र पाठक, कमल पाठक, प्रदीप पाण्डेय , नागेंद्र पाठक, शिवकुमार दुबे, वासुदेव पाण्डेय , मुकेश पाण्डेय , अखिलेश तिवारी , युवांश पाठक , प्रतीक उपाध्याय , सुमित पाठक , अमर गुरुदीवान , अतीत पाठक , अभय पाण्डेय , महेश पाण्डेय , अंकित पाठक , नीलम पाठक , शैलेष तिवारी , मनीष तिवारी , रेवती रमण पाठक , अभिषेक पाठक , हर्ष शर्मा , वंदना तिवारी , अंजू उपाध्याय , जय श्री शुक्ला , सुनीता पाठक , पूनम पाठक , पूनम शुक्ला , अन्नपूर्णा दुबे, भावना दुबे , पद्मा दुबे , कल्पना पाठक , अपर्णा पाण्डेय , ब्रजेश शास्त्री , सोनू गौरहा , अखिलेश पाठक , सीमा पाठक , नागेंद्र शर्मा , दिलीप शर्मा , अर्चना दुबे , अर्चना तिवारी, आदर्श दुबे , आदित्य शर्मा , पल्लवी तिवारी , आकांक्षा शर्मा , आरती शर्मा , पद्मनी तिवारी , अंशुमान शर्मा , भूपेंद्र गौरहा , ईश्वरी पाठक , रश्मि पाठक , उमा शर्मा इत्यादि का प्रमुख योगदान रहा ।