बिलासपुर के ग्राम पंचायत ऊनी में मेनाव यादव समाज के द्वारा महाअधिवेशन सम्मेलन का आयोजन
समाज को अग्रसर और उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष मेनाव यादव समाज के द्वारा महाअधिवेशन सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में महा अधिवेशन सम्मलेन का आयोजन बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत ऊनी में किया गया। जिसमें यादव समाज के मुख्य वक्ता परमेश्वर यादव और लतेल यादव मौजूद रहे। कार्यकर्म के शुरूवात में हरे माधव हरे कृष्ण के तर्ज में भगवान श्री कृष्ण के तैल्य पर माल्यार्पण किया गया और अतिथि देवो के भांति वरिष्ठजनों का साल श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही दसवीं बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को नगद राशि देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस संबंध में समाज को सम्बोधित करते हुए समाज के मुख्य पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा समाज पिछड़ा हुआ समाज है, जिसे अन्य समाज की तरह आगे बढ़ाना है। नशा समाज को खोखला कर देता है। इसलिए नशा से दूर रहना है। समाज का मुख्य उद्देश्य है समाज को एक धागे में फिरोकर रखना और अनुशासन बनाए रखना। इस दौरान मेनाव समाज के उपाध्यक्ष लीलाधर यादव, कोषाध्यक्ष जलसिंह यादव, सचिव नरेश यादव, आनंदराम सहित पंचगण मौजूद थे।