शराबबंदी नहीं है कोई आसान काम – कांग्रेस….कांग्रेस के सरंक्षण में हो रहा है शराब का अवैध कारोबार – बीजेपी
छत्तीसगढ़ में लगातार अवैध शराब बिक्री के मामले आ रहे हैं। इस पर शराबबंदी समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि देश में शराबबंदी होने पर ही अवैध बिक्री रुकेगी। उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी करना कोई आसान काम नहीं है सभी दल बैठकर विचार करेंगे तो नतीजे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शराबबंदी के मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है, लेकिन हम हमारी सरकार लगातार शराब दुकान कम कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी करना कोई आसान काम नहीं है सभी दल बैठकर विचार करेंगे तो नतीजे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा शराबबंदी के मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है, लेकिन हम हमारी सरकार लगातार शराब दुकान कम कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष नें कांग्रेस को घेरा
इधर मनेंद्रगण में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने दूसरे राज्यों से शराब की खेप छतीसगढ़ आने को लेकर कहा है कि अवैध शराब का कारोबार कांग्रेस विधायकों के संरक्षण में चल रहा है। शराबबंदी का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था, सरकार गंगाजल का अपमान कर रही है। कोरोनाकाल में शराब की होम डिलेवरी शुरू कर दी।
चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की सत्ता में काबिज होने से पहले अपने घोषणापत्र में शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन इन 4 वर्षों में प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो पाई, बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री कई गुना बढ़ गई। शराब तस्कर छत्तीसगढ़ को शराब बेचने के लिए मुफीद मानते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं।
इससे इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में निर्मित हो रही शराब के अलावा दूसरे राज्यों की भी शराब की खपत छत्तीसगढ़ में है कई गुना है। इस लिहाज से यह समझा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में शराब के नशे का कारोबार कितना फल-फूल रहा है और कितनी बड़ी आबादी इस शराब की आदी हो चुकी है।