छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बैलेट पेपर वाले बयान पर भूपेश के खिलाफ शिकायत, इस बीजेपी नेता ने चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का लगाया आरोप…देखे चिट्ठी

दुर्ग – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की गई है। दुर्ग बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार का आरोप है कि भूपेश बघेल ने भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी किया और चुनाव प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करने की कोशिश की है।

जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने शिकायत में कहा है कि भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी के राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित हैं। उन्होंने बीते 26 मार्च को मंगलवार को पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भड़काऊ भाषण दिया। भूपेश बघेल ने भारत निर्वाचन आयोग के खिलाफ बयान जारी कर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया
देखे शिकायती पत्र

चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश – राजेंद्र कुमार
राजेंद्र कुमार ने शिकायत में लिखा है- भूपेश बघेल ने सार्वजनिक मंच से बयान दिया है कि अगर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 384 से ज्यादा कैंडिडेट होंगे तो निर्वाचन आयोग को राजनांदगांव में बैलेट पेपर से मतदान करवाना होगा। इसलिए पाटन क्षेत्र के कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करें। शिकायत में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तरह का बयान देकर भारत निर्वाचन आयोग की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है। साथ ही चुनाव प्रक्रिया को अनुचित रूप से प्रभावित करने का प्रयास किया है।

ईवीएम के खिलाफ जनता को भड़काने की कोशिश
बीजेपी नेता ने कहा कि भूपेश बघेल ने EVM के खिलाफ जनता को भड़काने का काम किया है। उन्होंने 384 से ज्यादा लोगों को नामांकन करने के लिए बयान देकर निर्वाचन आयोग की स्वच्छ और स्वस्थ चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने काम किया है। भूपेश बघेल का ये बयान चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। भूपेश बघेल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बाहर उनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पाटन में दिया था बयान
दरअसल, पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में मंगलवार को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन था। इसमें शामिल होने के लिए राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल भी पहुंचे थे। वहां उन्होंने EVM पर फिर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, इस बार लोकसभा चुनाव EVM से नहीं होने देना चाहते हैं। बैलेट पेपर से चुनाव हुआ तो भाजपा की असलियत सामने आ जाएगी

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है