छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

Chhattisgarh : दो छात्राओं को सहपाठी मुस्लिम छात्र ले गए भगाकर, रांची से हुई बरामदगी, रघुनाथपुर में तनावपुलिस चौकी के बाहर जमा है भीड़

Chhattisgarh : अंबिकापुर। सरगुजा जिले के रघुनाथपुर स्थित निजी स्कूल की दो छात्राओं को भगा ले जाने से तनाव का माहौल निर्मित हो गया है। छात्राओं को भगा ले जाने वाले भी उसी स्कूल के छात्र हैं। दोनों मुस्लिम हैं बहला-फुसलाकर दोनों छात्राओं को रांची ले जाया गया था। रात में ही पुलिस ने सभी को बरामद कर लिया है। घटना के बाद से रघुनाथपुर में तनाव की स्थिति बन गई है। छात्रों के घरों में लोगों ने पथराव कर आग लगाने की कोशिश भी की। बिगड़ते हालात को देखकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अंबिकापुर से बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी रघुनाथपुर में स्थानीय नागरिकों से चर्चा की है। मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा देकर विवाद को शांत कराने का प्रयास किया गया।

लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा नवमीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं सोमवार को परीक्षा देने गई थी। परीक्षा देने के बाद दोनों घर नहीं पहुंचे। दोपहर बाद स्वजन जब स्कूल पहुंचे तो मुस्लिम समुदाय के दो छात्रों के साथ उनको देखे जाने की जानकारी मिली। इस पर रघुनाथपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई। सीसी कैमरे में भी छात्रों के साथ दोनों छात्राएं नजर आई। इसी आधार पर पुलिस ने छात्रों का मोबाइल नंबर पता किया। उनका लोकेशन रांची की ओर मिला। इधर घटना से आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ रघुनाथपुर चौकी के बाहर जमा रही।

रांची बस स्टैंड पर बस से उतरते ही रांची पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। रांची पहुंची सरगुजा पुलिस की टीम को छात्राओं और दोनों छात्रों को सौंप दिया गया। झारखंड पुलिस ने उन्हें लोदाम तक पहुंचाया। लोदाम से जशपुर पुलिस के साथ सरगुजा पुलिस चारों को लेकर बुधवार सुबह अंबिकापुर पहुंची। तनाव की स्थिति को देखते हुए उन्हें रघुनाथपुर नहीं ले जाया गया। छात्राओं को रघुनाथपुर पुलिस चौकी ले जाया गया उधर छात्रों को बतौली थाने में रखा गया है।

सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो, डीएसपी शुभम तिवारी, सहित लुंड्रा, धौरपुर और बतौली के थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल को रघुनाथपुर में तैनात किया गया है। छात्राओं को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने छात्रों के विरुद्ध धारा 363,366 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत फिर पंजीकृत किया गया है। दोनों छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। उनके बयान के आधार पर मामले में अलग से भी धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

छत्तीसगढ़ में चल रही है राजनीतिक बयानबाजी सायं – सायं

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है