Chhattisgarh – कांग्रेस ने वोट बैंक बढ़ाने धर्मान्तरण को दिया बढ़ावा, जल्द पूरी होगी डीलिस्टिंग की मांग – सीएम साय
Chhattisgarh – रायपुर – सीएम साय आज राजधानी के जैनम मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम जनजाति सुरक्षा मंच में शिरकत किए जहां उन्होंने कहा कि, इस मंच का उदेश्य डीलिस्टिंग कानून बनाना है। ये मांग जल्द पूरी की जाएगी।
कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा हुआ धर्मान्तरण
सीएम साय ने जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यक्रम के दौरान कहा कि, पिछले पांच सालों में धर्मान्तरण सबसे ज्यादा हुआ है। इस मामले को लेकर कांग्रेस सरकार में रिपोर्टकर्ता के ऊपर कार्यवाही की गई है। जो धर्मान्तरण करवाते थे, उनको थाने में चाय-पानी पिलाया जाता था। कांग्रेस ने वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मान्तरण को बढ़ावा दिया है।
कुछ सोच-समझकर ही मुझे आदिवासियों का सीएम बनाया
नक्सलियों के लिए सीएम साय ने कहा कि, नक्सली गोली की बात करेंगे, तो सरकार भी उनको गोली से जवाब देकर रहेगी। नक्सल क्षेत्रों में नियद नेल्लानार से विकास हो रहा है। आदिवासियों के 32 फीसदी आरक्षण को लेकर सरकार गंभीर है। पीएम मोदी ने कुछ सोच-समझकर ही मुझे आदिवासियों का सीएम बनाया है।
लाठी मारने को लेकर क्या बोले थे सीएम
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को राजनांदगांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने सांसद संतोष पांडे के नामांकन दाखिल के वक्त शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया। सीएम साय ने कांग्रेस को अपने सर पर लाठी मारने की चुनौती दी और कहा कि, चरणदास महंत और कांग्रेस का मोदी जी के सर पर लाठी मारने की बात कहना वास्तव में छत्तीसगढ़ की जनता के सर पर लाठी मारने जैसा है।