Chhattisgarh – कुम्हारी बस हादसा,14 लोगो की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी सीएम साय ने जताया शोक
Chhattisgarh – भिलाई । कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रात करीब 8:00 बजे केडिया डिस्टलरी कुमारी के वर्कों से भरी बस खपरी रोड पर स्थित मोरम खदान में गिर गई इस घटना में अभी तक 14 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है जबकी 8 की हालत गंभीर बनी हुई है , पीएम मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। घायल कर्मचारी के इलाज का उचित प्रबंध किया गया है उनके जल्द स्वस्थ होना की कामना भी की है।
घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच : कलेक्टर
इस हादसे पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा, इस पूरे घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी. घायलों के इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मृतक परिवार के परिजनों को केडिया प्रबन्धन की ओर से 10 लाख रुपये एवं उनके परिजनों को केडिया में रोजगार देने की बात कही गई है. वहीं कलेक्टर ने कहा, अब तक 12 लोगों की मौत कन्फर्म है, बाकी घायलों का ईलाज जारी है.
मृतक के परिजनों को दिया जाएगा उचित मुआवजा : सांसद बघेल
वहीं सांसद विजय बघेल ने कहा, सीएम विंष्णुदेव साय से चर्चा हुई है. घायलों और मृतकों के परिजनो को उचित मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल घायलों को राहत मिले, इसका इंतजाम किया जा रहा है. मैं भी इस रास्ते से आता जाता हूं, बहुत पुराना खदान है, लेकिन पहली बार यह भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे की जांच की जाएगी.