Chhattisgarh – कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी शशि सिंह के खिलाफ थाने में शिकायत, कांग्रेसी नेता ही ने जमीन हड़पने का लगाया आरोप
Chhattisgarh- रायपुर। कांग्रेस नेता पूर्व उपमहापौर गजराज पगारिया अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी शशि सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप लगाकर थाने पहुंच गए। उन्होंने शशि सिंह, और उनकी मां पुष्पा देवी सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की है। चुनाव के बीच में पूर्व उपमहापौर के आरोपों की राजनीतिक हल्कों में खूब चर्चा हो रही है। दिवंगत पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की पुत्री शशि सिंह को कांग्रेस ने सरगुजा लोकसभा से टिकट दी है। शशि नामांकन दाखिल कर चुकी हैं, और उनका प्रचार चल रहा है। इन सबके बीच रायपुर के पूर्व उपमहापौर गजराज पगारिया ने दो दिन पहले राजेन्द्र नगर थाने में लिखित शिकायत की है जिसमें उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की पत्नी पुष्पा देवी और उनकी पुत्री शशि सिंह पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगा दिया है।
चुनाव के बीच में कांग्रेस नेता गजराज पगारिया द्वारा अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ आरोप लगाकर उनके लिए मुश्किलें खड़ी करने की बात कह रहे हैं। पार्टी के कुछ नेता अनौपचारिक चर्चा में यह कहने से नहीं चूक रहे हैं कि पगारिया भाजपा के हाथों में खेल रहे हैं। जबकि शशि सिंह के नाम पर जमीन ही नहीं है। बावजूद इसके उनके नाम पर शिकायत की गई है। बहरहाल, चुनाव प्रचार के बीच में रायपुर का जमीन विवाद की गूंज अंबिकापुर तक सुनाई दे सकती है। इस पूरे मामले में राजेन्द्र नगर टीआई ने कहा कि पगारिया ने जमीन संबंधित शिकायत की है, इसका परीक्षण किया जा रहा है।