अशोका बिरियानी का मालिक के.के तिवारी गिरफ्तार…ओडिशा भागने के था फिराक में…..बोला ‘मैं अगर वहां होता तो ऐसी घटना नही होती..”
अशोका बिरियानी के मालिक के के तिवारी को देर रात रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह ओड़िशा भागने के फिराक में था बता दे कि एसडीएम कोर्ट ने पहले ही होटल के 6 कर्मचारियों को जेल भेज दिया है जिसमें तीन युवती और तीन पुरुष शामिल है
जानिए क्या था पूरा मामला
बता दे कि गुरुवार को होटल के दो कर्मचारियों की चेंबर की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इस हादसे की खबर कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों और पत्रकारों से होटल के स्टाफ ने मारपीट, गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया था। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने भादवि. के अलावा प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई की है।
सफाई के लिए उतरे थे गटर में
दरअसल, तेलीबांधा के अशोका बिरयानी के गटर में 18 अप्रैल को दो कर्मचारियों की संदिग्ध लाश मिली। पुलिस के मुताबिक दोनों साफ सफाई के लिए गटर में उतरे थे। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी होटल में इलेक्ट्रिशियन थे।
महिला कर्मचारियों को कर दिया आगे
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मीडिया के साथी कवरेज करने पहुंचे। इसी दौरान अशोका बिरयानी की महिला कर्मचारियों ने बाउंसर की तरह आगे आकर पत्रकारों को कवरेज करने से रोकना शुरू किया। पत्रकारों ने कवरेज करने की बात कही तो महिला कर्मी भड़क गई और पत्रकारों से बत्तमीजी करते हुए उनसे मारपीट करने लगी।
परिजनों को 15-15 लाख रुपये मुआवजा
होटल में लाश के साथ प्रदर्शन कर रहे मृतकों के परिजनों के बीच आधी रात को गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे थे । उन्होंने परिजनों को होटल मालिक समेत प्रबंधन पर सख्त से सख्त कार्यवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने अशोका बिरयानी के मालिक समेत चार लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
इसके अलावा प्रदर्शन खत्म करने की शर्तों के मुताबिक, अशोका बिरयानी प्रबंधन दोनों कर्मचारियों के परिजनों को 15-15 लाख रुपये मुआवजा समेत आजीवन 15-15 हजार रुपए महीने गुजारा भत्ता भी देगा। जिसके बाद परिजन शनिवार सुबह साढ़े 4 बजे के करीब लाश को लेकर अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक गांव रवाना हो गए।