CGLoksabha Election – नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर में अब तक सबसे ज्यादा 42 प्रतिशत मतदान
रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान जारी है । सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों पर औसत 35.47 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। तीनो लोकसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 52, 84, 938 मतदाता वोट डालकर अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।
11 बजे तक तीनों क्षेत्र में 35.47% मतदान
महासमुंद- 34.43
कांकेर – 39.37
राजनांदगांव – 32.99
दूसरे चरण में भी छत्तीसगढ़ के कुछ मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। इसे देखते हुए 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई है। इधर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 11:00 बजे तक 32.99% मतदान हुआ है। 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर विधानसभा में 42% प्रतिशत हुआ। सुबह 11 बजे तक सबसे कम मतदान पंडरिया विधानसभा में 28.35 प्रतिशत हुआ।
राजनांदगांव लोकसभा में विधानसभावार मतदान प्रतिशत
डोंगरगांव- 34.76% मतदान
डोंगरगढ़- 29.92% मतदान
कवर्धा- 32.48% मतदान
खैरागढ़- 37.81% मतदान
खुज्जी- 32.19% मतदान
मोहला-मानपुर- 42% मतदान
पंडरिया- 28.35% मतदान
राजनांदगाव- 30.53% मतदान