Chhattisgarh – केंद्र में नई सरकार के साथ छत्तीसगढ़ में बनेंगे दो नए मंत्री…मूणत, अमर, चंद्राकर और रेणूका सिंह को मौका !
Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ की में लोकसभा चुनाव के बाद बड़े फेरबदल की आशंका है, भाजपा सरकार में 13 वें मंत्री का एकपद पहले से पहले से ही खाली है। बृजमोहन अग्रवाल अगर सांसद बने तो एक पद और खाली हो जाएगा। इस तरह दो खाली पदों के अलावा दो-तीन मंत्रियों के बदले जाने की बात भी सामने आ रही है।
पहली बार भाजपा ने लोकसभा की 11 सीटों को तीन क्लस्टर में बांटा और इनकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्रियों राजेश मूणत, अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर को दी गई। भाजपा सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव के परिणाम तय करेंगे कि मंत्री कौन होगा। इसकी शुरुआत लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही हो गई थी।
तीनों के नाम विधानसभा चुनाव के बाद मंत्री के लिए तेजी से चल रहे थे, लेकिन जब मंत्रिमंडल की घोषणा हुई तो इन्हें जगह नहीं मिली। हालांकि तुरंत बाद ही भाजपा ने लोकसभा के क्लस्टर प्रभारियों की घोषणा कर दी। अब बताया जा रहा है कि जिसके क्लस्टर का लोकसभा में परफार्मेंस अच्छा होगा उसे मंत्री पद का उपहार दिया जा सकता है साथ ही साथ केंद्र में मंत्री रही रेणूका सिंह को भी मंत्री पद दिए जाने की चर्चाएं चल रही है
हो रहा है रिपोर्ट कार्ड तैयार
लोकसभा चुनाव के पहले ही मंत्रियों को जिले का प्रभार सौंप दिया गया था। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर संगठनात्मक दृष्टि से हर मंत्री को एक-एक लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई थी। अब शाह की टीम और संगठन दोनों अपने स्तर पर मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड बना रहे हैं।