Chhattisgarh News – छत्तीसगढ़ का सबसे महंगा अहाता, लाखों में लगी बोली, अफसर भी हैरान
Chhattisgarh News । राजधानी रायपुर में एक अहाता इतना महंगा बिका कि इसे लेकर अफसर भी हैरान हुए, विभाग ने जिस अहाता की कीमत 31 लाख 15 हजार रुपये रखी थी वह अहाता 94 लाख 47 हजार रुपये में बिका, जिसके चलते अफसर भी हैरान हुए बिना नहीं रह सके, बता दे कि राजधानी रायपुर के गंजपारा का अहाता तीन गुना अधिक कीमत पर ठेके पर गया है। हालांकि इधर जिसे ठेका मिला है, उन्होंने इस कीमत पर अहाता मिलने पर भी खुशी जताई है। उनका कहना है कि वे उसे चलाऐंगे भी और कमाऐंगे भी
छत्तीसगढ़ सरकार ने नीलाम की अहाता
आबकारी विभाग ने अहाता का टेंडर 1 मई 2024 से 31 मार्च 2025 तक के लिए निकाला है। जिसके चलते पूरे छत्तीसगढ़ के देशी विदेशी मदिरालायों में सरकारी अहाता पाने के लिए लोगो ने उंची बोली लगाई
अहाता से अच्छी कमाई होगी – ठेकेदार
गंजपारा अहाता के ठेकेदार अमित एक्का ने बताया कि, इस लाइन का मैं नहीं हूं। पहली बार शराब से संबंधित बिजनेस में अपने पैसे लगाए है। विश्वास है, अहाता से अच्छी कमाई होगी, क्योंकि ठेका को लेकर मुझे ऑफर भी आ चुका है, जिसे ठुकरा दिया हूं।
उम्मीद से अधिक महंगे में गया ठेका
आबकारी विभाग के अनुसार गंजपारा अहाता इतना महंगे ठेके पर जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं की थी। ठेका जिसने लिया है, उसने सोच-समझकर ही लिया होगा।